विशेष
शादी समारोह से लौट रहे कार को बस ने मारी टक्कर; तीन की लोगों की मौत, एक घायल

शादी समारोह से लौट रहे कार को बस ने मारी टक्कर; तीन की लोगों की मौत, एक घायल
सोनीपत में गुरुवार देर रात एक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि उनका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पता चला है कि ये चारों सोनीपत शहर में एक शादी समारोह में पहुंचे थे। रात में जब वापस लौट रहे थे तो अचानक इनकी कार को उत्तर प्रदेश की एक यात्री बस ने टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। शुक्रवार सुबह हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई।
मृतकों की पहचान जिले के गांव निजामपुर माजरा (फरमाणा) के धीरज गहलावत, रविंद्र और गांव के पूर्व सरपंच सतपाल के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार तीनों दोस्त पवन नाम के अपने एक दोस्त के साथ सोनीपत शहर में एक विवाह समारोह में गए थे। वापस लौटते वक्त पवन कार चला रहा था। इसी दौरान करीब 9 बजे रत्नगढ़-भटगांव के पास इनकी कार को बस ने टक्कर मार दी।
हादसे में धीरज और रविंद्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि सतपाल और पवन घायल हो गए। इन्हें तुरंत प्रभाव से सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से सतपाल को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया, लेकिन वहां उसकी भी मौत हो गई। फिलहाल पवन अस्पताल में भर्ती है और बाकी तीन के शव पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
Source : Bhaskar