यमुनानगर
‘Hug Day’ पर गले मिलने किया इनकार तो प्रेमी ने प्रेमिका को दे दिया जहर
Advertisement हरियाणा में महिलाओं के प्रति अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला हरियाणा के युमानगर जिले से आया है, जहां एक सिरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका जहर दे दिया. छात्रा रोजाना की तरह कॉलेज पढ़ने आई थी. प्रेमी ने उससे हग डे पर हग करने को कहा लेकिन उसने ये करने से […]
हरियाणा में महिलाओं के प्रति अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला हरियाणा के युमानगर जिले से आया है, जहां एक सिरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका जहर दे दिया. छात्रा रोजाना की तरह कॉलेज पढ़ने आई थी. प्रेमी ने उससे हग डे पर हग करने को कहा लेकिन उसने ये करने से इनकार कर दिया.
इस बात से नाराज प्रेमी ने उसे जहर दे दिया. छात्रा की तबियत खराब होते देख प्रेमी उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचा. अस्पताल में वो छात्रा को अकेला छोड़ वो वहां से फरार हो गया. वहीं छात्रा के परिजनों की मानें तो ये लड़का उनकी छात्रा को परेशान कर रहा था, जिसके चलते उसने ये कदम उठाया.
वहीं कॉलेज के अन्य छात्रों की मानें तो हग करने से मना करने पर दोनों में विवाद हुआ था, जिसके बाद युवक ने छात्रा को जहर दे दिया.