विशेष
खुद से 20 साल छोटी पत्नी के चरित्र पर करता था शक, अब उठाया ये खौफनाक कदम

खुद से 20 साल छोटी पत्नी के चरित्र पर करता था शक, अब उठाया ये खौफनाक कदम
राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के सोनीपत जिले के अकबरपुर बारोटा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने चरित्र के शक में पत्नी की रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मृतका अपने पति से उम्र में 20 साल छोटी थी। कुंडली थाना पुलिस ने मृतका के मामा की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने मौके पर पहुंची और शव की पहचान पहचान बैंयापुर निवासी रंजना देवी पत्नी सतीश के रूप में हुई। जांच में सामने आया सतीश कुमार 6 महीने से पत्नी रंजना देवी व 4 साल के बेटे मयंक के साथ अकबरपुर बारोटा निवासी जयपाल दहिया के क्वार्टर में किराए पर रह रहा था। रंजना की उम्र 25 साल थी।
मृतका के मामा अलीपुर दिल्ली निवासी लेखराज का आरोप है कि सतीश रंजना के चरित्र पर शक करता था। उन्हें सूचना मिली कि सतीश ने रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी है। सतीश हत्या कर फरार हो चुका है। सतीश की पहली पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। करीब 6 साल पहले उसने रंजना से शादी की थी।
अकबरपुर बारोटा पुलिस चौकी के इंचार्ज संदीप कुमार ने बताया कि उनके पास सोमवार शाम तीन बजे सरपंच सीता देवी के पति रमेश प्रधान की कॉल आया और सूचना दी कि गांव में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। इसके बाद सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची।