पानीपत
पालिका बाजार में बिना टेंडर के 2 साल से चल रही है अवैध पार्किंग

पालिका बाजार में बिना टेंडर के 2 साल से चल रही है अवैध पार्किंग
पालिका बाजार स्थित नगर निगम कार्यालय के पास अधिकारियाें की आंख के नीचे 2 साल से अवैध पार्किंग चल रही है। इसे चलाने वाले लाेग वाहन चालकाें से अवैध वसूली कर रहे हैं। शहरवासियाें का आराेप है कि जब नगर निगम कार्यालय के पास कालाबाजारी चल रही है ताे शहर की अन्य व्यवस्था कैसी हाेगी, इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।
इस पार्किंग का ठेका 2 साल पहले पूरा हाे गया था। अगर उसी समय पार्किंग का ठेका हाेता ताे घाटे में चल रहे निगम का रेवेन्यू बढ़ता। इसे अधिकारियाें की लापरवाही समझे या जानबूझकर आंख मूंद लेना। 2 साल से बिना टेंडर के कुछ लाेग धड़ल्ले से पार्किंग चलाकर वाहन चालकाें से अवैध वसूली कर रहे हैं। शहरवासियाें की मांग है कि पार्किंग चलाने वालाें ने वाहन चालकाें से जितनी अवैध वसूली की है, उसकी रिकवरी नगर निगम अधिकारियाें काे करनी चाहिए।
नहीं पता काैन चला रहा पार्किंग
पालिका बाजार में चल रही पार्किंग के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है। अगर इसे काेई आदमी बिना ठेके के ही चला रहा है ताे यह गलत है। पार्किंग का ठेका जल्दी ही नए सीरे से कराया जाएगा। जब तक ठेका नहीं हाेता, तब तक किसी भी प्रकार की पर्ची नहीं काटी जाएगी।
-अनुपमा मलिक, जॉइंट कमिश्नर, नगर निगम, पानीपत।
Source : Bhaskar