समाचार
जानिए ‘कांजी बड़े वाला’ की दर्द भरी कहानी, अचानक होने लगे फ़ेमस और मिला प्यार

जानिए ‘कांजी बड़े वाला’ की दर्द भरी कहानी, अचानक होने लगे फ़ेमस और मिला प्यार
दिल्ली के ‘बाबा का ढाबा’ के फेमस होने के बाद अब आगरा के कांजी वड़ा बेचने वाले एक बुजुर्ग सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. आगरा के इस बुजुर्ग का ये वीडियो भी काफी कुछ बाबा का ढाबा चलाने वाले कांता प्रसाद और उनकी पत्नी की कहानी जैसा ही है. क्योंकि इसमें भी कांजी वड़ा बेच रहे इस बुजुर्ग की जिंदगी कोरोना (Corona) महामारी के बाद से बदल गई है और उनका काम धंधा चौपट हो गया है.
कांता प्रसाद और उनकी पत्नी के रोते हुए वीडियो के वायरल होने के जैसे ही अब इस बुजुर्ग का दर्द भी सोशल मीडिया पर लोग समझ रहे हैं. इंस्टाग्राम यूजर धनिष्ठा ने हाल ही में यह वीडियो क्लिप अपने अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें आगरा में कांजी वड़ा बेचने वाले एक 90 साल के बुजुर्ग के बारे में बताया गया है.
40 सालों से कांजी वड़ा बेच रहे इन मेहनती बुजुर्ग की हर दिन की कमाई महामारी के चलते 250-300 पर गिर गयी है. इस वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
हवा से पानी! ट्विटर पर छाई प्रधानमंत्री की Turbine Tales, राहुल गांधी के पोस्ट के बाद बन रहे Meme