पानीपत
पानीपत में एक और व्यापारी से मांगी गई रंगदारी, ढाई लाख में जान का सौदा

पानीपत में एक और व्यापारी से मांगी गई रंगदारी, ढाई लाख में जान का सौदा
पानीपत में एक और व्यापारी से रंगदारी मांगी गई है। अपराधियों ने ढाई लाख रुपये की रंगदारी सनौली के खाद व्यापारी से मांगी है। पानीपत के सनौली खुर्द गांव के खाद व्यापारी विनोद मित्तल को जान से मारने की धमकी दी गई है। बचने के लिए ढाई लाख रुपये मांगे गए ।
सनौली खुर्द गांव के खाद व दवाइयों के व्यापारी विनोद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पास उसके एक दोस्त का फोन आया कि एक लड़के के पास उसके संबंध में जरूरी सूचना है। वह उसके पास चला गया। उन्हें बताया कि दो दिन पहले उसके पास सफीदों की तरफ के दो लड़के आए थे। उनके पास उसका फोटो है और वो कह रहे थे कि खादी व्यापारी की हत्या कर देंगे। खाद व्यापारी ने पुलिस को बताया कि युवक ने उसे एक रिकार्डिंग सुनाई है। इसमें सनौली खुर्द के अन्य व्यापारियों के भी नाम लिए जा रहे हैं। इसमें कहा गया है कि कई व्यापारी भी अकेले ही इधर-उधर घूमते रहते हैं। इनसे भी कुछ हाथ लग सकता है।
व्यापारी ने मांगी सुरक्षा
खाद व्यापारी ने बताया कि जल्द ही खाद-बीज के व्यापारियों कर एक दल एसपी पानीपत, आइजी करनाल और डीजीपी सहित मुख्यमंत्री से मिलेगा। उसकी व परिवार के सदस्यों की सुरक्षा की मांग करेंगे। इस विषय में सनौली खुर्द थाना प्रभारी का कहना है कि शिकायत मिल चुकी है। जांच कर रहे हैं।
बाबरपुर में आढ़ती से मांगे थे दो करोड़
कुछ दिन पहले पानीपत के बाबरपुर के आढ़ती से दो करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी। उनके पास तीन चिट्ठी भेजी गई थी। हालांकि बाद में पुलिस ने मामले का पटाक्षेप करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस पूछताछ में सामने आया था कि रंगदारी उनके साथ काम करने वाले के पोते ने भेजी थी। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया था।
Source : Jagran