Connect with us

विशेष

मायके गई बेटी, तो मां बाप ने कर लिया कैद! पति बोला

Published

on

वो मेरी पत्नी को मार देंगेदेखे ये वीडियो

रायसेन में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां एक पति अपनी पत्नी को पाने के लिए मध्य प्रदेश के 3 जिलों की पुलिस अधिकारियों से इंसाफ की गुहार लगा चुका है। वो इंदौर, रायसेन और नरसिंहपुर थाने के चक्कर काट चुका है, लेकिन अभी तक वो अपनी पत्नी को अपने ससुराल पक्ष के चुंगुल से आजाद नहीं करवा सका है।

पीड़ित ने इंदौर आईजी और डीआईजी सहित आला अधिकारी को शिकायत की लेकिन अभी तक किसी ने उसकी मदद नहीं की है। अब थक हारकर उसने रायसेन के एसपी एवं देवरी जिला रायसेन थाना प्रभारी को पत्र लिखकर इंसाफ की गुहार लगाई है और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए गए है।

मायके गई बेटी, तो मां बाप ने कर लिया कैद! पति बोला- वो मेरी पत्नी को मार देंगे... - husband pleads in raisen save my wife

दरअसल, दरअसल 3 साल पहले विनोद की मुलाक़ात इंदौर के टेलीफोन नगर कनाडिया रोड से पढ़ने आई खुशबू से हुई थी, इस दौरान दोनों में गहरी दोस्ती हो गई और देखते ही देखते दोस्ती प्यार में बदल गई। फिर दोनों एक साल तक लिव इन रिलेशनशिप में भी रहे,  इस दौरान दोनों ने एक दूसरे को अपना जीवनसाथी बनाने का निर्णय ले लिया और साल 2020 को शादी रचा ली। शादी के कुछ समय तो दोनों काफी ख़ुशी से रह थे। आरोप है कि एक दिन खुशबु के परिजन आये और उसे बहला-फुसला कर अपने साथ ले गए।

PunjabKesari

उसके बाद उन्होंने पत्नी खुशबु को वापस नहीं भेजा। जिस पर जब विनोद ने संपर्क किया तो पहले तो ससुरालवाले टालमटोल करते रहे, फिर ससुर ने विनोद को शादी तोड़ने के नाम पर डराया धमका। विनोद की माने तो उसके ससुराल पक्ष के लोग लगातार उसे धमकियां दे रहे हैं कि अगर शादी नहीं तोड़ी तो तुम्हारे परिवार को बर्बाद कर देंगे। साथ ही पीड़ित का कहना है कि खुशबु के घरवालों ने उसे बंधक बना लिया है और उसके साथ कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है।

इस दौरान विनोद ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि उसके और उसके परिवार को सुरक्षा दी जाये और जल्द से जल्द उसकी धर्मपत्नी खुशबू को ससुराल पक्ष द्वारा की गई बंदिशों से रिहा कराया जाए और उससे मिलाया जाए। उसने  एसपी एवं देवरी जिला रायसेन थाना प्रभारी को पत्र लिखकर इंसाफ की गुहार लगाई है।

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *