पानीपत
पड़ोसी ने बुजुर्ग को अपने घर में बंदी बनाकर मारपीट के बाद की लूट, बोला- मकान के सपने छोड़ यमलोक की तैयारी कर

पड़ोसी ने बुजुर्ग को अपने घर में बंदी बनाकर मारपीट के बाद की लूट, बोला- मकान के सपने छोड़ यमलोक की तैयारी कर
सेक्टर-29 थाना क्षेत्र के गांव नांगल खेड़ी में पड़ोसी ने मकान पर कब्जा करने को लेकर बुजुर्ग को अपने घर में बंदी बना जमकर मारपीट की और 6 हजार रुपए लूट लिये। शोर सुनने पर परिजनों व अन्य पड़ोसियों ने बुजुर्ग को बाहर निकाला। आरोप है कि पड़ोसी पहले भी मारपीट कर चुके हैं। अब सेक्टर-29 थाना पुलिस ने पति-पत्नी समेत तीन पर केस दर्ज किया है।
नांगल खेड़ी गांव के सुखबीर सिंह ने बताया कि गांव में उनके दो मकान हैं। बाहर वाले मकान में वह खुद रहते हैं और अंदर वाला मकान किराये पर दे रखा है। आरोप है कि अंदर वाले मकान पर पड़ोसी ईश्वर कब्जा करना चाहता है। जिसके लिए वह कई बार मारपीट कर चुका है।
पड़ोसियों और परिजन ने बचाया
गुरुवार को वह अपने अंदर वाले मकान पर जा रहा था। तभी ईश्वर सिंह ने उसे जबरन अपने मकान में खींच लिया। ईश्वर, उसकी पत्नी नीलम और एक अन्य ने उनके साथ लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की। किरायेदार आया तो उसे भी मारा-पीटा गया। मारपीट करते हुए ईश्वर सिंह ने कहा कि मकान के सपने छोड़, अब यमलोक की तैयारी कर ले। आरोप है कि मारपीट के दौरान आरोपियों ने उनसे 6 हजार रुपये भी लूट लिये। शोर सुनकर आये परिजन और अन्य पड़ोसियों ने उसे बचाकर बाहर निकाला। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Source : Bhaskar