पानीपत
पड़ोसी ने सो रहे पिता और 5 साल की बेटी पर डाला खौलता हुआ पानी

पड़ोसी ने सो रहे पिता और 5 साल की बेटी पर डाला खौलता हुआ पानी
जाटल रोड पर सौदापुर गांव में रविवार रात को पड़ोसी ने सो रहे पिता व उसकी 5 साल की बेटी पर खौलता हुआ पानी डाल दिया। पुलिस ने दंपती के खिलाफ केस दर्ज किया है। सौदापुर गांव निवासी शेरसिंह पुत्र ओमप्रकाश और भगवानदास सौदापुर गांव में पवन के खेत पर काम करते हैं। दोनों वहीं रहते हैं।
भगवानदास व उसका परिवार छोटी-छोटी बात को लेकर अक्सर झगड़ा करता है। रविवार रात को शेर सिंह परिवार के साथ कमरे में सो रहा था। देर रात ढाई बजे भगवानदास व उसकी पत्नी ने खोलता हुआ पानी उसके ऊपर फेंक दिया। जिससे शेर सिंह व उसकी 5 साल की बेटी सोनल झुलस गए। चिल्लाने पर उसकी पत्नी मीरा जाग गई। तब दोनों आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।
Source : Bhaskar