पानीपत
5 रूटों पर बसों के नाइट स्टे शुरू, सुबह 6 बजे से पानीपत के लिए होंगी रवाना

5 रूटों पर बसों के नाइट स्टे शुरू, सुबह 6 बजे से पानीपत के लिए होंगी रवाना
पानीपत रोडवेज डिपो ने लॉकडाउन से बंद रही नाइट स्टे की सुविधा को धीरे-धीरे फिर से शुरू कर दिया है। प्रथम चरण में उत्तराखंड के हरिद्वार, काठगोदाम और जिले के ग्रामीण क्षेत्र के सनौली, मतलौडा, समालखा, इसराना सहित 5 रूटों पर नाइट स्टे की सुविधा शुरू कर दी है। इन रूट पर नाइट स्टे की सुविधा शुरू होने से यात्रियों को वहां से सुबह 6 बजे पानीपत के लिए बस की सुविधा मिलेगी।
मार्च में लॉकडाउन के बाद अनलॉक होने पर दूसरे जिलों और राज्यों के अलावा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में रोडवेज बस सर्विस शुरू हुई। हरिद्वारा और कोठगोदाम में नाइट सेवा न होने के कारण बसों को दोपहर 1 बजे के बाद नहीं भेजा जाता था। अब यहां नाइट सेवा शुरू कर दी है। इसके चलते अब इन दोनों रूटों पर शाम 5 बजे बसों को भेजा जाना शुरू कर दिया है। जीएम बालकराम ने बताया कि किसान आंदोलन के कारण दिल्ली रूट पर बसों को नहीं भेजा जा रहा है।
Source : Bhaskar