पानीपत
सोमवार को जिला में 87 केस पोजिटिव मिले हैं। वहीं 160 केस डिस्चार्ज किए गए हैं

*पानीपत, 21 सितम्बर *। *सीएमओ डॉ0 संतलाल वर्मा ने बताया कि सोमवार को जिला में 87 केस पोजिटिव मिले हैं। वहीं 160 केस डिस्चार्ज किए गए हैं। तीन मौतें हुई थी जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है इनमें मॉडल टाउन वासी 53 वर्षीय महिला है जिनकी तेरह सितम्बर को मौत हुई थी। वीवर्स कॉलोनी वासी 59 वर्षीय पुरुष,तहसील कैम्प वासी 56 वर्षीय महिला है। उक्त दोनों की मृत्यु गत बीस सितम्बर को हुई थी*।
पोजिटिव केसों में रिफाइनरी,सेक्टर छः, नेहरू नगर,बिशनस्वरूप कॉलोनी, सेक्टर ग्यारह,जोशी,मॉडल टाउन,ओल्ड हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी,न्यू संजय कॉलोनी,सेक्टर तेरह-सत्रह,न्यू रमेश नगर,हलवाई हट्टा,यमुना एन्कलेव,विराट नगर,
सनौली खूर्द, मयूर विहार,सेक्टर चौबीस,थर्मल कॉलोनी,उत्तम नगर,सेक्टर अठारह,रिसालू,ज्योति कॉलोनी,बिहोली,वधावा राम कॉलोनी, जवाहरनगर, हरिसिंह कॉलोनी, ओल्ड दलबीर नगर,सिंघपुरा, सिवाह,डाडोला,देहरा,शिवनगर,सौंधापुर, शांति नगर,वार्ड ग्यारह,असन्ध रोड,एल्डिगो,
राधे विहार कॉलोनी,आसन्न कलां,समालखा,डिडवाड़ी,इसराना, बांध,अम्बा कॉलोनी,शास्त्री नगर,डाहर,एनेचबीसी,न्यू फ़्रेंड्स कॉलोनी, जौरासी,हथवाला,आसन्न कलां,गोपाल कॉलोनी और देशराज कॉलोनी इत्यादि से पोजिटिव रिपोर्ट मिली है।
उन्होंने बताया सोमवार को 1217 सैम्पल लिए गए हैं। अभी तक पानीपत में कुल 6857 केसों में से 1248 एक्टिव और 5437 रिकवर किए गए हैं और 94 केस अब तक अन्ट्रैसेबल हैं। अभी तक 79 मौतें हो चुकी हैं।