पानीपत
शनिवार को जिला में 123 केस पोजिटिव मिले हैं। वहीं 100 केस डिस्चार्ज किए गए हैं

पानीपत, 19 सितम्बर। सीएमओ डॉ0 संतलाल वर्मा ने बताया कि शनिवार को जिला में 123 केस पोजिटिव मिले हैं। वहीं 100 केस डिस्चार्ज किए गए हैं। दो मौतें हुई हैं जिनमें बिजावा गांव वासी साठ वर्षीय पुरुष और सेक्टर छः वासी 55 वर्षीय पुरुष है।
पोजिटिव केसों में आदर्श कॉलोनी,सेक्टर 13-17,शक्ति नगर,समालखा के कालीरमन पाना,राजीव कॉलोनी,पुरानी गुड़ मंडी,न्युअनाज मंडी और माता मंदिर रोड,पावटी, महावटी,तहसील कैम्प,सिवाह,अंसल, मॉडल टाउन,रिसालू,परढाना,दुष्यंत नगर,नलवा कॉलोनी,जलमाणा,शिमला गुजरान,वैसरी,शेरा, लोहारी,कृष्णा नगर,मतलौडा,
सीठाना,जौन्धन कलां,अलीपुर, कवी, छोटा मेहराना,अग्र सैन चौक,पुलिस लाइन पानीपत, शांति नगर,ज्योति कॉलोनी,न्यू हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी,उग्राखेड़ी, पावर हाउस,हलवाई हट्टा,देशराज कॉलोनी,कारद, फ्रेंड्स कॉलोनी,नवादा,बिहोली,नामुण्डा,डिडवाड़ी,बिंझौल,सेक्टर 25,रिफाइनरी,
आठ मरला,उझा,अदियाना,छाजपूर और भीमगोडा मंदिर इत्यादि से पोजिटिव रिपोर्ट मिली है।
उन्होंने बताया कि जिला में कोविड 19 के कुल 43 हजार 332 सेम्पल लिए गए हैं, जिनमें से 37 हजार 145 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है । शनिवार को 2102 सैम्पल लिए गए हैं। अभी तक पानीपत में कुल 6687 केसों में से 1369 एक्टिव और 5150 रिकवर किए गए हैं और 94 केस अब तक अन्ट्रैसेबल हैं। अभी तक 74 मौतें हो चुकी हैं।