विशेष
हरियाणा के 14 और जिलों में इंटरनेट सेवा पर राेक लगी, सिर्फ वॉयस कॉल रहेगी जारी

हरियाणा के 14 और जिलों में इंटरनेट सेवा पर राेक लगी, सिर्फ वॉयस कॉल रहेगी जारी
हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से राज्य के 14 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी है। राज्य में इससे पहले तीन जिलों सोनीपत, पलवल और झज्जर में इंटरनेट सेवा बंद की गई थी। यह पाबंदी शनिवार 30 जनवरी को शाम पांच बजे तक जारी रहेगी।
सोनीपत, पलवल और झज्जर में पहले से बंद हैं इंटरनेट सेवाएं, कल शाम तक जारी रहेगी पाबंदी
हरियाणा में शुक्रवार को कई जगहों पर किसानों के प्रदर्शन व विरोध शुरू कर दिया गया। इसके साथ ही सोनीपत के पास सिंघु बार्डर पर स्थानीय लाेगों ने धरना दे रहे किसानों के खिलाफ प्रदर्शन किया। इससे वहां टकराव के हालात पैदा हो गए। इसके साथ ही बहादुरगढ़ में टिकरी बार्डर पर भी स्थानीय लोगों और आंदोलनकारी किसानों के बीच टकराव की हालत पैदा हो गई।
इसके बाद हरियाणा के गृह विभाग ने राज्य के 14 और जिलों में 30 जनवरी शाम पांच बजे तक इंटरनेट सेवा बंद करने का आदेश जारी किया। इस दौरान केवल वॉयस कॉल सेवा ही जारी रहेगी। राज्य में अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, पानीपत, हिसार, जींद, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, फतेहाबाद, रेवाड़ी और सिरसा जिलों में वॉयस कॉल को छोड़कर इंटरनेट सेवाओं को 30 जनवरी शाम 5 बजे तक के लिए बंद करने का निर्णय लिया है।
राज्य के तीन जिलों सोनीपत, पलवल और झज्जर में 26 जनवरी की शाम से ही इंटरनेट सेवाएं बंद हैं। इन जिलों में पहले 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद की गई और बाद में इनको बढ़ाया जाता रहा। माना जा रहा है कि राज्य में किसानों के कई जगह फिर से प्रदर्शन करने और सोनीपत व बहादुरगढ़ मेें स्थानीय लाेगों व आंदोलनकारी किसानों के बीच टकराव के बाद इंटरनेट सेवा बंद करने का फैसला किया गया है