पानीपत
चौथे दिन भी पानीपत और डाहर टोल प्लाजा रहे फ्री, पुलिस फोर्स किया तैनात

चौथे दिन भी पानीपत और डाहर टोल प्लाजा रहे फ्री, पुलिस फोर्स किया तैनातbf
किसान आंदोलन के कारण लगातार चौथे दिन टोल प्लाजा सोमवार को भी फ्री रहे। किसानों ने आंदोलन खत्म होने तक टोल प्लाजा को फ्री रखने का ऐलान कर दिया है। सोमवार को सेक्टर- 18 स्थित टोल प्लाजा और डाहर टोल प्लाजा टोल फ्री रहे।
भारतीय किसान यूनियन ने शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे हंगामे के बाद दोनों टोल प्लाजा पर पहुंचकर बैरिकेड्स ऊपर करवा दिए थे। शुक्रवार को तीन दिन तक बंद रखने का ऐलान था लेकिन किसानों ने रविवार को टोल फ्री को अनिश्चित कालीन करने की घोषणा कर दी थी। इसके चलते सोमवार को भी दोनों टोल प्रबंधन ने टोल फ्री रखे।
असहाय लोग भी ले रहे हैं लंगर सेवा
पानीपत की समूह साध संगत की ओर से 2 दिसंबर से सेक्टर-18 स्थित टोल प्लाजा पर लंगर सेवा शुरू कर दी थी। संगत पदाधिकारी हरबिंदर संधु ने बताया कि यह सेवा पंजाब से दिल्ली की ओर और दिल्ली से पंजाब की ओर जाने वाले किसानों को दी जा रही है। उन्हें यहां विश्राम करवाकर और लंगर चखवाकर ही आगे रवाना किया जाता है।
Source : Bhaskar