पानीपत
झोंपड़ीवासियों के हुड़दंग से परेशान सेक्टरवासी

झोंपड़ीवासियों के हुड़दंग से परेशान सेक्टरवासी
सेक्टर 12 स्थित फ्रेंड्स एंक्लेव में झुग्गी-झोंपड़ीवासियों ने हुड़दंग मचा रखा है। अक्सर कुछ लोग रात के समय नशे में धुत्त होकर आपस में झगड़ा और गाली-गलौज करते हैं। इससे कॉलोनीवासी परेशान हैं। कई बार निगमायुक्त को शिकायत दी पर सुनवाई नहीं हुई। एंक्लेव वासी रिटायर्ड डिप्टी जनरल मैनेजर मोहन अरोड़ा ने बताया कि उनकी कोठी के पीछे पिछले कई साल से झुग्गी-झोंपड़ियों में लोग रह रहे हैं।
लगभग दो माह से इन लोगों ने हुड़दंगबाजी करनी शुरू की थी। अब इन लोगों ने नालियों का गंदा कचरा पोलिथिन में भरकर घरों में फेंकना शुरू कर दिया है। अब एक व्यक्ति ने झोंपड़ी के आसपास खाली प्लॉट में गोवंश बांधना शुरू कर दिया है।
Source : Jagran