Connect with us

City

पानीपत की एकता विहार कॉलोनी की युवती को एक लाख न देने पर गर्म रॉड से दागा

Published

on

Panipat girl fired with hot rod for not giving one lakh

दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने हैवानियत की हद पार कर दी। मारपीट के बाद पत्नी को लोहे की गर्म रॉड से शरीर पर कई जगह दाग दिया। घर बसाने के लिए युवती यातनाएं सहती रही। अब पति ने परिजनों और पड़ोसियों के साथ मिलकर पत्नी को जान से मारने की साजिश रची। जिसकी भनक लगने पर युवती गाय को रोटी खिलाने के बहाने घर से निकलकर पानीपत पहुंच गई। युवती की शिकायत पर चांदनी बाग थाना पुलिस ने पति समेत सात नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।

पैर पर गर्म रॉड से दागने का निशान।
पैर पर गर्म रॉड से दागने का निशान।

एकता विहार कॉलोनी निवासी 24 वर्षीय शालू शर्मा ने बताया कि दो साल पहले उसकी शादी दिल्ली के स्वरूप नगर निवासी गोविंद के साथ हुई थी। शादी में पिता ने हैसियत के हिसाब से दान-दहेज दिया। शादी के कुछ दिन बाद पति एक लाख रुपए और बुलेट की मांग करने लगा।

मांग पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट की जाती। पति के साथ सास-ससुर, ननद और पड़ोसी भी मारपीट करते। घर बसाने के लिए वह मारपीट सहती रही। मारपीट के बाद पति लोहे की गर्म रॉड से उसके शरीर को दागने लगा।

10 जून को पति, परिजन और अन्य पड़ोसी एक कमरे में बैठकर उसे जान से मारने की साजिश रच रहे थे। उसे इस साजिश की ​​​​​भनक लगी तो वह घर के बाहर बंधी गाय को रोटी खिलाने के बहाने बाहर आ गई। गेट बंद कर वह वहां से बस स्टैंड और फिर किसी तरह पानीपत पहुंची।

पानीपत आने पर हो गई बेसुध

शालू ने बताया कि वह पति और ससुराल पक्ष की बातें सुनकर बहुत घबरा गई। दिल्ली से पानीपत के रास्ते बातें दिमाग में चलती रही। जिस कारण पानीपत आने पर वह बेसुध हो गई। एक युवक और उसकी बहन उसे अपने घर ले गए। होश आने पर उन्होंने अपने फोन से परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद वह अपने घर पहुंची। केस दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *