पानीपत
सर्दी अधिक होने से होजरी का बाजार गर्म, कंबल उद्योगों की चिंता बढ़ गई

सर्दी अधिक होने से होजरी का बाजार गर्म, कंबल उद्योगों की चिंता बढ़ गई
होजरी का सीजन अंतिम चरण में है। सर्दी अधिक होने से होजरी की डिमांड बढ़ गई है। पानीपत में ज्यादातर होजरी का माल लुधियाना व दिल्ली से आता है। दिल्ली में किसान आंदोलन के कारण बार्डर बंद होने के कारण ज्यादातर माल लुधियाना से आ रहा है। लुधियाना से गर्म कपड़े आने के कारण यहां के दुकानदारों को राहत है।
पालिका बाजार में होजरी की दुकान चला रहे परमानंद ने बताया कि ठिठुरन भरी सर्दी होने के कारण गर्म मालों, होजरी व जैकेट की डिमांड अच्छी चल रही है। बच्चों के गर्म कपड़ो की मांग भी अच्छी है। लुधियाना से माल मंगवा रहे हैं। शाल, स्टाल के साथ-साथ महिलाओं की गर्म कुर्तियों की मांग भी अच्छी चल रही है। माल गाड़ियां चलने से भी व्यापारियों को राहत है। माल गाड़ियों से लुधियाना से माल मंगवाया जा रहा है।
कंबल उद्योगों की चिंता बढ़ गई
किसान आंदोलन के कारण दिल्ली बार्डर जाम होने के कारण मिंक कंबल विक्रेताओं की परेशानी बढ़ गई है। उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है। 210 रुपये किलो तक थोक में मिंक कंबल का भाव पहुंच गया था जो टूटकर अब 170 रुपये पर आ चुका है। पानीपत में माल गाड़ियों में बुकिंग नहीं होती है। यहां माल गोदाम की व्यवस्था नहीं है। माल भेजना का पूरा काम निजी ट्रांसपोर्ट पर निर्भर है। ट्रांसपोर्टरों की गाड़ियां बार्डर पर फंसी है। सीजन का अंतिम चरण चल रहा है। इसीलिए अन्य प्रदेशों को व्यापारियों ने माल मंगवाने हाथ खींच लिया है। हैंडलूम व्यवसायी मदन बरेजा ने बताया कि दिल्ली में बार्डर बंद होने के कारण राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, आसाम, उत्तर प्रदेश का व्यापारी नहीं आ रहा। जिसका सीधा असर बाजार पर पड़ा है। सीजन का अंतिम दौर चल रहा है। वैवाहिक सीजन भी समाप्त हो चुका है, इसीलिए लोकल ग्राहकी भी नदारद है।
Source : Jagran