पानीपत
अब तो डिजाइन भी आ गया, हाली पार्क क्यों है अधूरा

अब तो डिजाइन भी आ गया, हाली पार्क क्यों है अधूरा
शहर का ड्रीम प्रोजेक्ट है हाली पार्क। यहां झील भी होगी। छह साल से इस प्रोजेक्ट का इंतजार हो रहा है। 2014 में हाली पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने घोषणा की थी। पार्क व झील का अभी तक 50 फीसद काम ही पूरा हो पाया है। तीन महीने से पार्क का निर्माण कार्य बीच में लटका पड़ा है। पौधों के लिए डिजाइन भी आ चुका है। इसके बावजूद काम ठप है। कुछ दिन पहले तक डिजाइन का इंतजार किया जा रहा है।
हाली प्रोजेक्ट के मामले में स्थानीय पार्षद अश्विनी ढींगड़ा ने सवाल उठाया है कि अभी तक ऐसा लगता है कि पांच करोड़ का निर्माण कार्य हुआ, लेकिन ठेकेदार को भुगतान 16 करोड़ रुपये का कर दिया है। शहर के विधायक प्रमोद विज बैठक लेकर अधिकारियों को जल्द काम पूरा करने का निर्देश दे चुके हैं। काम में देरी व भ्रष्टाचार को लेकर जांच कमेटी भी गठित की थी। इसकी रिपोर्ट भी लंबित है।

अफसर नहीं दे पाए जवाब
पौधों लगाने के लिए डिजाइन आ चुका है। गुरुग्राम से निजी कंपनी से डिजाइन का प्रोजेक्ट मंगवाया गया है। जल्द ही काम दोबारा शुरू होगा। कब तक काम होगा, इसका जवाब भी निगम अधिकारी नहीं दे पाए। 2014 में सीएम की घोषणा
20 दिसंबर 2014 को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सब्जी मंडी में आयोजित रैली में पार्क के सौंदर्यीकरण की घोषणा की थी। 16 दिसंबर 2016 को निदेशालय ने प्रशासकीय मंजूरी के साथ फंड रिलीज किया था। इस पार्क के लिए 23.69 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया गया। मार्च 2020 तक इस कार्य को पूरा होना था। वर्तमान में हाली पार्क की दशा
हाली पार्क में पौधे सूख चुके हैं। बेसहारा पशु यहां घूमते रहते हैं। नगर निगम, फायर ब्रिगेड का कंडम सामान यहां पड़ा हुआ है। आरसीसी का जो काम हुआ है। उससे यहां हरियाली भी खत्म हो गई है। स्मृति वन के साथ ही जैन समाज द्वारा स्थापित स्तूप भी हटाया जा चुका है। जल्द काम शुरू करेंगे
नगर निगम के चीफ इंजीनियर महीपाल सिंह का कहना है कि जल्द काम शुरू करेंगे। पौधे लगाने का डिजाइन आ चुका है। काम शुरू होने की अभी तिथि निर्धारित नहीं की गई है। आरसीसी का काम पूरा हो चुका है।