कैथल
एक भाई की मौत, दूसरा 4 दिन से लापता, घर से लेकर सड़क तक हाहाकार

एक भाई की मौत, दूसरा 4 दिन से लापता, घर से लेकर सड़क तक हाहाकार
कैथल शहर की शिव कालोनी से दो सगे भाई गांव कुतुबपुर में दिहाड़ी-मजदूरी करने के लिए गए, लेकिन वापस नहीं लौटे। पुलिस थाने से परिवार के लोगों के पास एक फोन आया कि एक युवक को चोटें लगी हैं। इसका इलाज करवा लो। युवक को ज्यादा चोटें थीं। उसने पीजीआइ चंडीगढ़ में पहुंचते ही दम तोड़ दिया। बंटी का चार दिन से कोई सुराग नहीं लगा है। स्वजनों का आरोप है कि गांव कुतुबपुर के एक मछली पालन करने वाले ठेकेदार ने दोनों भाइयों पर मछली चोरी का आरोप लगाकर मारपीट की थी और थाना सदर पुलिस को सौंप दिया था। पुलिस ने भी उसे पीटा और इलाज कराने की बजाय उन्हें सौंप दिया। पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए स्वजनों ने शहर के बीचोंबीच पिहोवा चौक पर जाम लगा दिया। मौके पर एसडीएम डा.संजय कुमार और थाना सदर प्रभारी राजफूल ने पहुंचकर उन्हें बताया कि इस मामले में दो ठेकेदारों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। डेढ़ घंटे तक स्वजनों ने पिहोवा चौक पर जाम लगाए रखा।
अनिल की बहन ऊषा और बड़े भाई मनोज ने बताया कि 32 वर्षीय अनिल और 28 वर्षीय बंटी मजदूरी के लिए गांव कुतुबपुर में जाते थे। छह दिसंबर को मत्स्य पालन करने के वाले ठेकेदार गांव शेरुखेड़ी निवासी संजय और गांव शेरगढ़ निवासी विक्रम ने दोनों पर मछली चोरी का आरोप लगाते हुए उनको बुरी तरह से पीटा। अनिल को पुलिस थाने में सौंप दिया, लेकिन बंटी के बारे में अभी भी कोई सुराग नहीं मिला है। ऊषा और मनोज का कहना है कि बंटी उसी तालाब में मिलेगा। ठेकेदारों ने उसे भी मारपीट कर तालाब में फेंक दिया होगा। अनिल अपने पीछे पत्नी और तीन बच्चे छोड़ गया है, जबकि बंटी के चार बच्चे हैं। अनिल की पत्नी मूर्ति और बंटी की पत्नी सुदेश का रो-रो कर बुरा हाल है। वे बार-बार बेसुध हो रही थीं।
जाम लगाए स्वजनों और कालोनीवासियों का कहना है कि पुलिस ने भी अनिल को पीटा है, जिसकी वजह से उसे गहरी चोटें लगी। फिर उसका इलाज भी नहीं करवाया और आनन-फानन में परिवार को सौंप कर इलाज कराने को बोलकर पल्ला झाड़ लिया। तब तक उसकी हालत ज्यादा बिगड़ चुकी थी। इसके चलते स्थानीय सिविल अस्पताल से उसे पीजीआइ चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया था, जहां जाकर उसकी मौत हो गई।
इस मामले में स्वजनों की शिकायत पर गांव शेरुखेड़ी निवासी ठेकेदार संजय और शेरगढ़ के विक्रम के खिलाफ अनिल की हत्या का मामला दर्ज किया गया है। बंटी की तलाश की जा रही है। आरोपितों की जल्दी ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी। अनिल से पुलिस थाने में मारपीट के आरोप गलत हैं।
– राजफूल सिंह, एसएचओ थाना सदर।
Source : Jagran