पानीपत
शहर में Hive Hotel समेत बड़े 11 होटल को प्रदूषण बोर्ड ने दिए नोटिस

शहर में Hive Hotel समेत बड़े 11 होटल को प्रदूषण बोर्ड ने दिए नोटिस
हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने शहर के 11 बड़े होटलों को नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में कहा गया है कि प्रमाण पत्र संचालित किए बिना ये होटल शहर में चल रहे हैं। इनमें से दस होटल जीटी रोड पर हैं।
बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी कमलजीत सिंह ने बताया कि होटलों को नोटिस जारी कर पूछा गया है कि क्यों न आपके खिलाफ कार्रवाई की जाए। पानीपत के होटल हाइव, लीजेंड, सन्नी इन, मिटटाउन, ग्रीन, रिजेंसी, सिटी ब्राइट, शगुन रेजिडेंसी, अभिनंदन कंफर्ट इन गेस्ट हाउस व होटल माई इंडिया इस सूची में शामिल हैं। भोजन व रिहायशी सुविधाओं में आने वाले इन होटलों को हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से अनुमति लेनी पड़ती है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नोटिस जारी किया है। कमलजीत ने बताया कि जिन होटलों को नोटिस दिया गया है, उसे एक सप्ताह में जवाब देना होगा। इसके अतिरिक्त होटल संचालकों को निर्देश दिया गया है कि वो प्रदूषण बोर्ड की तरफ से जारी गाइडलाइन का प्रयोग करें।