पानीपत
हाईवे पर गड्ढे खोदे, दुकानदारों का काम ठप

हाईवे पर गड्ढे खोदे, दुकानदारों का काम ठप
जीटी रोड के ठेकेदार की वजह से सर्विस लेन के दुकानदारों के सामने रोजी-रोटी का खतरा उत्पन्न हो गया है। उनके काम-धंधे ठप हो गए हैं। दुकानों का किराया भी नहीं निकल रहा है। मंगलवार को दुकानदारों ने प्रदर्शन कर रोष व्यक्त किया है।
पुराना बस अड्डा स्थित पानीपत सर्विस लेन के ढाबा संचालक अरविद टंडन, काला, विजय, दुकानदार दीपक, मुकेश, जयगोपाल शर्मा, नानक, सोनू, निक्कू, व्यवसायी ओमदत्त आर्य, हैप्पी, शीलू, वीरेंद्र ने बताया कि दीपावली से एक सप्ताह पूर्व ठेकेदार ने दुकानों के आगे दो-दो गड्ढे खोदे थे। एक में बरसाती पानी तो दूसरे में बिजली केबल के ट्रैंच बनने हैं। इनमें से कोई काम पूरा नहीं हुआ है। पानी वाले नाले का काम तो आज तक शुरू भी नहीं हुआ है।

दुकानदारों और व्यवसायियों का कहना है कि पहले कोरोना और अब डेढ़ माह से हाईवे ठेकेदार ने उनके व्यापार को ठप कर दिया है। स्थानीय अधिकारी परेशानी बताने के बाद भी सुध नहीं ले रहे हैं। ग्राहकों को हादसे का डर रहता है। वाहन खड़ा करने की जगह नहीं है। उन्होंने बाहर निकलने के लिए लोहे की प्लेट भाड़े पर लाकर जुगाड़ बनाए हैं। इन प्लेटों का भाड़ा घर से देना पड़ रहा है।
फैक्ट्रियों के भी काम ठप
संदीप, राजकुमार, राकेश कहते हैं कि एक ही बार में ठेकेदार ने दोनों ओर की पूरी सर्विस लेन को खोद दिया है। इंडस्ट्रियल एरिया सहित पुराने सर्विस लेन पर भारी वाहन नहीं आते हैं। उनका माल डंप पड़ा है। ग्राहकों के आर्डर पूरे नहीं हो रहे हैं। वाहन दूर दराज में खड़ा करना पड़ता है। यही हाल रिहायश, पेट्रोल पंप और गैस एजेंसी मालिकों का भी है।
निर्माण कंपनी के ड्रेन इंचार्ज निखिल ने बताया कि बुधवार से काम शुरू कर दिया जाएगा। ड्रेन को जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।
Source : Jagran