पानीपत
बर्फी, चौलाई के लड्डू, सामकिया चावल कुकिग आयल के लिए सैंपल

बर्फी, चौलाई के लड्डू, सामकिया चावल कुकिग आयल के लिए सैंपल
त्योहारी सीजन में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम भी एक्शन में आ गई है। मंगलवार को टीम ने ऊझा रोड, सेक्टर-11, आठ मरला की छह दुकानों में छापामारी करते हुए बर्फी, चौलाई के लड्डू, सामकिया चावल कुकिग ऑयल आदि के सैंपल लिए हैं।
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा. श्यामलाल ने बताया कि सीएम विडो पर दी गई शिकायत के आधार पर टीम सबसे पहले ऊझा रोड स्थित सैनी किराना स्टोर पर पहुंची। यहां से हैप्पी कुकिग आयल का सैंपल लिया गया। इसी कालोनी में ओम साईं स्वीट्स से बर्फी का सैंपल लिया। सेक्टर-11 मेन मार्केट स्थित आनंद डिर्पाटमेंटल स्टोर से कुट्टू व सिघाड़े के आटा का नमूने लिए। इसी सेक्टर में जैन प्रोविजन स्टोर से मिश्रित खाद्य वनस्पति तेल का सैंपल लिया गया। इसके बाद टीम आठ मरला स्थित गर्ग जनरल स्टोर पहुंची।
यहां से कुट्टू की गिरि का नमूना लिया। मिगलानी जनरल स्टोर से चौलाई के लड्डू और पेठे की मिठाई का नमूना लिया गया। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया के दीपावली तक सैंपलिग कार्यवाही जारी रहेगी। टीम में सुरेंद्र दीवान भी शामिल रहे।
Source : Jagran