पानीपत
सट्टा खेलने से रोका तो सट्टेबाजों ने अस्पताल में आकर बुजुर्ग को धुना, गंभीर

सट्टा खेलने से रोका तो सट्टेबाजों ने अस्पताल में आकर बुजुर्ग को धुना, गंभीर
वधावाराम कालोनी में सट्टा खेलने से मना करने से नाराज युवकों ने झगड़े के बाद अस्पताल आए बाबूराम पर डंडों और रॉड से हमला कर घायल कर दिया। हमलावरों ने इमरजेंसी वार्ड में भी जमकर हंगामा किया। ड्यूटी पर तैनात डाक्टर व अन्य स्टाफ को केबिन छोड़कर भागना पड़ा। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन इससे पहले हमलावर मौके से फरार हो गए। हमले की ये पूरी वारदात अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। वहीं हर रोज होने वाले विवादों से परेशान डाक्टरों ने अस्पताल में स्थायी पुलिस चौकी खोलने की मांग की है।

वधावाराम कालोनी के रामस्वरूप उर्फ चिमनलाल ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उसका छोटा बाबूराम है। पड़ोस में जोगिद्र घनखड का मकान खाली पड़ा है। उस मकान में हर रोज दिनेश गुर्जर व उसके साथी सट्टा खेलते रहते है। बाबू राम ने उन्हें कई बार सट्टा खेलने से मना किया। इस पर दिनेश व उसके अन्य साथी उससे रंजिश रखने लगे। बुधवार शाम भी दिनेश व उसके साथी उसी मकान में सट्टा खेल रहे थे। बाबू राम ने उन्हें मना किया तो दिनेश व साथियों ने मारपीट की। वह बाबूराम को सिविल अस्पताल लेकर आए। रात करीब 10:30 बजे इमरजेंसी वार्ड के गेट के पास खड़े थे। तभी दिनेश गुर्जर, मोनू, भारती, राजेश, देशराज कोहली, अरूण व उनके पंद्रह साथियों ने बाबू राम पर हमला कर दिया। बाबूराम के हाथ और पैर की हड्डी टूट गई। हमलावरों ने अस्पताल परिसर में फूल आदि के पौधों की आड़ में डंडों को छिपाकर रखा हुआ था। सिटी थाना पुलिस ने रामस्वरुप के बयान पर दिनेश गुर्जर, मोनू, भारती, राजेश, देशराज कोहली, अरूण के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
कार्रवाई नहीं करती पुलिस
वधावाराम कालोनी निवासी सुरेंद्र, विजय, पवन, अशोक, सुभाष शर्मा, रामस्वरूप, सुनील ने कहा कि आरोपित मना करने के बावजूद भी सट्टा खेलने से बाज नहीं आ रहे हैं। इससे कालोनी का माहौल बिगड़ रहा है। उनका कहना है कि सट्टेबाजों के खिलाफ पुलिस को कई बार शिकायत दे चुके है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती।
पुलिस को किया फोन
बाबूराम पक्ष के लोगों का कहना है कि वे मेडिकल कराकर इमरजेंसी से बाहर आए तो दूसरे पक्ष के काफी लोग खड़े मिले। दोबारा से विवाद न हो, इसलिए वापस इमरजेंसी वार्ड में चले गए। किला थाना पुलिस को अवगत कराया, लेकिन पुलिस नहीं आई। काफी देर बाद भी बाहर नहीं निकले तो बाहर खड़े दूसरे पक्ष के लोग वहीं घुस गए। गेट पर खड़े बाबू राम को पकड़ जमीन पर गिरा लाठी, डंडे से हमला कर दिया। हमलावरों ने उसे बाहर खींचने का प्रयास भी किया। लेकिन उसके पक्ष के लोगों के आने के बाद हमलावर फरार हो गए। स्वजनों ने घायल बाबूराम को अब निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। डीएसपी हेडक्वार्टर सतीश वत्स का कहना है कि मामले में दोनों थानों की पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Source : Jagran