पानीपत
मेडिकल स्टोर पर 29 सेकेंड में मोबाइल फोन चुराया, सीसीटीवी फुटेज से पकड़ा गया

मेडिकल स्टोर पर 29 सेकेंड में मोबाइल फोन चुराया, सीसीटीवी फुटेज से पकड़ा गया
सनौली रोड पर हैदराबादी अस्पताल के सामने स्थित 24 आवर्स फार्मेसी मेडिकल स्टोर में दवा खरीदने का बहाना बनाकर मोबाइल फोन चोरी कर लिया। बदमाश ने 29 सेकेंड में वारदात को अंजाम दिया। वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई है।
सफीदों के अर्शदीप ने बताया कि वह अनिल भाटिया की 24 आवर्स फार्मेसी में काम करता है। चार जनवरी को रात 10:30 बजे वह अकेला था। इसी दौरान एक युवक आया और दवा मांगी। वह दवा लेने के लिए उठा। कुछ सेकेंड बाद पीछे देखा तो युवक नहीं था। साथ ही काउंटर पर चार्जिग पर लगा मोबाइल फोन भी गायब था। सीसीटीवी फुटेज देखी तो उसमें युवक मोबाइल फोन चुराता दिखाई दिया।
फोन उसने डेढ़ साल पहले 13 हजार रुपये में खरीदा था। पांच जनवरी को दवा लेने आए ग्राहक को सीसीटीवी की फुटेज दिखाई। ग्राहक ने बताया कि चोर का नाम रवि है जो कि सेठी चौक पर रहता है। कुछ दिन पहले रवि ने उसकी स्कूटी चुराई थी। उसने रवि को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था। आरोपित ने सेक्टर 13-17 में भी युवती के साथ छेड़खानी की थी।
तब उसकी पिटाई हुई थी। अर्शदीप ने बताया कि वह ग्राहक के साथ सेठी चौक पर गया तो उसे रवि दिखाई दिया। उसने आरोपित को पकड़कर तुरंत पुलिस को सूचना दी। इस बारे में थाना चांदनी बाग प्रभारी हरविद्र सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर मोबाइल चोरी के आरोपित रवि को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
Source: Jagran