पानीपत
पानीपत के तहसील कैंप से लापता छात्र, नहर के पास बाइक, बैग और फ़ोन मिला

पानीपत के तहसील कैंप से लापता छात्र, नहर के पास बाइक, बैग और फ़ोन मिला
पानीपत के तहसील कैंप घर से ट्यूशन पढ़ने गया छात्र संदिग्ध हालात में लापता हो गया। युवक की बाइक, बैग और मोबाइल फोन नहर के पास मिला है। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में हंगामा मच गया। पुलिस व स्वजन छात्र की नहर में तलाश कर रहे हैं।
तहसील कैंप के दुष्यंत नगर के राकेश कुमार ने पुलिस को शिकायत दी कि उसका इकलौता बेटा मोहित (23) और बेटी है। शनिवार को मोहित ट्यूशन पढ़ने के लिए बुलेट बाइक से घर से निकला था। घर वापस नहीं आया तो पत्नी ने मोहित को काल की। उसने बताया कि थोड़ी देर में घर वापस लौट आएगा। काफी देर बाद बेटा घर नहीं लौटा और न ही फोन पर बात कर रहा था। वे मोहित की तलाश करते रहे।
स्वजन यमुना पर ढूंढते रहे
मोहित ने दोस्त को काल कर बताया कि वे यमुना पर है। वहीं पर बाइक खड़ी मिलेगी। बाइक घर भेज देना। दोस्त व स्वजन यमुना पर तलाश करते रहे। बाद में वे असंध नाका चौकी के पास दिल्ली पैरलल नहर पर पहुंचे तो श्मशान भूमि के पास बाइक खड़ी मिली थी। इसमें चाबी लगी थी और इस पर टंगे बैग में किताबें व मोबाइल फोन मिला। पुलिस ने बाइक को कब्जे में लिया है।
मोहित की तलाश की जा रही है
असंध नाका चौकी प्रभारी अतर सिंह ने बताया कि मोहित की नहर में तलाश की जा रही है। गोताखोरों की मदद ली जाएगी। स्वजनों से पता किया जा रहा है कि मोहित के लापता होने ाक कारण क्या है। गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है।