पानीपत
मीटर बाईपास कर चला रहे थे रॉड और हीटर, बिजली निगम ने पकड़ा

मीटर बाईपास कर चला रहे थे रॉड और हीटर, बिजली निगम ने पकड़ा
सर्दी के दिनों में गर्म पानी करने के लिए लोग बिजली चोरी कर हीटर व राड चला रहे हैं। ऐसे लोगों पर न केवल बिजली निगम की पैनी नजर है, बल्कि पकड़ा भी जा रहा है। सब अर्बन सब डिवीजन की टीम ने वीरवार को डिवीजन के अंतर्गत आने वाले गांव भैंसवाल व कुटानी में छापेमारी कर सात लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा। उक्त लोग मीटर बाईपास कर बिजली चोरी कर रहे थे। सब अर्बन सब डिवीजन के एसडीओ आदित्य कुंडू ने बताया कि डिवीजन के अंतर्गत आने वाले गांव भैंसवाल व कुटानी जगमग स्कीम में आ चुके हैं। दोनों गांव में घरों से मीटर बाहर निकालने व तारों की जगह केबल तार लगाने का काम भी पूरा हो चुका है। इसके बावजूद लोग बिजली चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
इसकी उन्हें गांव से ही बार बार शिकायत मिल रही थी। शिकायत के आधार पर कार्रवाई के लिए जेई सुखदेव, जेई चांद सांगवान, जेई ईश्वर व प्रवीन जेई की एक टीम बनाई गई। उक्त टीम ने दोनों गांव में छापेमारी करते हुए सात लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा। एसडीओ ने बताया कि सातों लोग बिजली मीटर को बाइपास कर चोरी कर हीटर व रॉड चला रहे थे। इन पर करीब साढ़े तीन लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि जिले में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान जो भी बिजली चोरी करता पाया गया, उससे जुर्माना भी वसूल किया जाएगा। किसी को बिजली चोरी की इजाजत नहीं दी जाएगी।
Source : Jagran