पानीपत
राजीव कालोनी में हथियार लहरा दहशत फैलाने वाले तीनों बदमाश गिरफ्तार

राजीव कालोनी में हथियार लहरा दहशत फैलाने वाले तीनों बदमाश गिरफ्तार
राजीव कालोनी में शुक्रवार को सवा घंटे तक हथियारों के बल पर दहशत फैलाने तीनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इन्होंने मारपीट कर लूट की कोशिश की। गाड़ी के शीशे तोड़कर दहशत फैलाई। वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी। बदमाशों से देसी पिस्तौल, एक कारतूस, पांच कुल्हाड़ी, तीन बरछे और एक तलवार बरामद की है। आरोपित बड़ी वारदात करने की फिराक में घूम रहे थे।
सीआइए-थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल
सीआइए-थ्री प्रभारी अनिल छिल्लर ने बताया कि शुक्रवार रात को बदमाश शिवम, रहीश और गुलफाम ने रात 9 से 10:10 बजे के बीच में राजीव कालोनी में तीन वारदात की। मॉडल टाउन के दो युवक दोस्त से मिलकर बाइक से जा रहे थे। बदमाशों ने युवकों के साथ हथियारों के बल पर मारपीट कर लूटने का प्रयास किया। वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई। इन्हीं बदमाशों ने डीजे वाले के नाबालिग लड़के का साथ मारपीट कर मोबाइल लूटने का प्रयास किया। मोबाइल नीचे गिरकर टूट गया। बदमाशों ने शराफत की जिम के पास एक व्यक्ति से मारपीट की। विरोध किया तो उसकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए।
लोगों को धमकाते हैं
इंस्पेक्टर छिल्लर ने बताया कि बदमाशों की राजीव कालोनी व आसपास क्षेत्र में दादागीरी है। लोगों को धमकाते हैं कि कुछ दिन पहले उनके भाई ने सब्जी मंडी में एक युवक को आठ गोलियां मारी थी। थानों में केस चल रहे हैं। वे शिब्बा के भाई अमन और शहजाद हैं। पुलिस उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी। डर की वजह से पीड़ित लोग पुलिस में शिकायत नहीं करते हैं। इसी का बदमाश फायदा उठाते हैं।
Source : Jagran