पानीपत
तीन बदमाशों ने लिफ्ट ली और पिस्तौल के बल पर टेंपो लूट लिया

तीन बदमाशों ने लिफ्ट ली और पिस्तौल के बल पर टेंपो लूट लिया
तीन बदमाशों ने संजय चौक से लिफ्ट ली और छाजपुर खुर्द गांव के पास नाले पर पिस्तौल के बल पर टेंपो लूट लिया। ऐसा गिरोह पहले हाईवे पर सक्रिय था। अब इस गिरोह ने लोकल रास्तों पर भी वारदात करना शुरू कर दिया है। उत्तर प्रदेश के जिला शामली के कैराना के समरयाव ने पुलिस को शिकायत दी कि वह पानीपत से कैराना तक टेंपो में सवारी ढोने का काम करता है। 15 सितंबर को रात नौ बजे संजय चौक से तीन युवकों ने छाजपुर खुर्द गांव जाने के लिए लिफ्ट ली।
छाजपुर खुर्द पहुंचा तो युवकों ने कहा कि आगे नाले पर उतार देना। नाले पर जाते ही एक युवक ने उसकी कनपटी पर पिस्तौल तान दी और दो युवकों ने मारपीट की। युवक उसका टेपों लूटकर भाग गए। इस बारे में थाना सनौली प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है। सनौली रोड के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। ऐसे बदमाशों का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है जो लूट की वारदात में अब जेल से बाहर है। कैराना पुलिस का भी सहयोग लिया जा रहा है।