पानीपत
बाजार में बिना मास्क खरीदारी, फ्री में कोरोना घर ले जाएंगे

बाजार में बिना मास्क खरीदारी, फ्री में कोरोना घर ले जाएंगे
बाजारों में खरीदारी करने आए लोग कोरोना संक्रमण को एक तरह से नजरअंदाज कर रहे हैं। अगर जागरूकता और सतर्कता नहीं बरती तो कोरोना फिर से तेजी से बढ़ सकता है।
कलंदर चैक बाजार में वीरवार शाम 7 बजे भीड़भाड़ का आलम था। अधिकतर लोग मास्क लगाए बिना ही बाजार में खरीदारी करने में जुटे थे। भीड़भाड़ भरे बाजार में जाम लगा तो गंतव्यों तक पहुंचने की जल्दबाजी में लोग शारीरिक दूरी बनाना तक भूल गए। तभी दो बेसहारा गोवंश भी बाजार में घुस गए। इन्हें देखकर लोग आपस में धक्का मुक्की तक करते दिखाई दिए।
मास्क लगाया नहीं, अटकाया
मास्क लगाकर दुकानों पर खड़े कुछ दुकानदारों ने मास्क लगाने की बजाए उसे सिर्फ अटका रखा था। ठोड़ी पर पहंचा मास्क दुकानदारों को चालान से तो बचा सकता है, लेकिन संक्रमण से नहीं। जागरूकता के अभाव में इस तरह संक्रमण को मात देना स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्यकर्मियों के लिए चुनौती बन चुका है।
source by jagran