राज्य
PHOTOS: हरियाणा के सोनीपत में बड़ा रेल हादसा टला, कई जिंदगियां बची…देखिए कैसे टूटी मिली पटरी
Advertisement आज देश में एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। अगर समय रहते पता नहीं चलता तो कई जिंदगियां खत्म हो जाती, जानिए पूरा मामला। Advertisement दरअसल, वीरवार सुबह हरियाणा के सोनीपत में राजलू गढ़ी स्टेशन के पास रेलवे की पटरी टूटी हुई देखी गई। जानकारी तुरंत रेल अधिकारियों को दी गई, जिससे हड़कंप […]
आज देश में एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। अगर समय रहते पता नहीं चलता तो कई जिंदगियां खत्म हो जाती, जानिए पूरा मामला।
दरअसल, वीरवार सुबह हरियाणा के सोनीपत में राजलू गढ़ी स्टेशन के पास रेलवे की पटरी टूटी हुई देखी गई। जानकारी तुरंत रेल अधिकारियों को दी गई, जिससे हड़कंप मच गया। राहत की बात ये रही कि इस दौरान इस पटरी से कोई रेल नहीं गुजरी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
फिलहाल रेलवे ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं, लेकिन बड़ा सवाल ये है कि पटरी के साथ किसी ने छेड़छाड़ की या कुछ और माजरा है। हरियाणा ही नहीं इससे पहले उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में ट्रेन की पटरी टूटने की खबरें सामने आ चुकी हैं।
जानकारी मुताबिक, स्थानीय लोगों ने राजलू ग्रही रेलवे स्टेशन के पास पटरी में बड़ी दरार देखी और तुरंत इसकी सूचना नजदीकी रेलवे स्टेशन पर दी। करीब एक घण्टे की मेहनत कब बाद ट्रैक को ठीक किया गया, जिसके बाद ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही संभव हो सकी।
बता दें कि अम्बाला-दिल्ली रेलवे ट्रैक उत्तर भारत का सबसे व्यस्त ट्रैक है। यहां से पंजाब, जम्मू, चंडीगढ़ से दिल्ली जाने वाली गाड़ियां गुजरती हैं। हर रोज कई गाड़ियां इस ट्रैक से क्रॉस होती हैं और हजारों की संख्या में लोग इधर से उधर सफर करते हैं।