चंडीगढ़
PHOTOS: 4 छात्रों ने बनाया ऐसा स्कूटर, जो तंग गलियों में लगी आग को करेगा काबू

इस स्कूटर पर रखे टैंक में 90 लीटर तक पानी आ सकता है. इस यंत्र को बनाने में विद्यार्थियों का कुल बीस हजार रुपये तक का खर्चा आया.
जालंधर के मेहर चन्द पॉलिटेक्निक कॉलेज के चार विद्यार्थियों ने मिल कर आग बुझाने का एक ऐसा उपकरण बनाया है जिससे तंग गलियों में भी आसानी से आग पर काबू पाया जा सकता है.
आमतौर पर देखा गया है कि जब भी तंग गलियों में आग लगती है तो फ़ायर ब्रिगेड़ की गाड़ियों का पहुंचना काफी मुश्किल हो जाता है, जिसके कारण जान और माल का अधिक नुकसान हो जाता है.
इस यन्त्र के उपयोग से आग पर काफी आसानी से काबू पाया जा सकता है. छात्रों ने ये यंत्र स्कूटर में फिट किया है. ये एक आम स्कूटर नहीं है बल्कि जालंधर के होनहार छात्रों के द्वारा बनाया गया एक ऐसा उपकरण है जिस की सहायता से तंग से तंग गलियो में भी भी आसानी से पहुंच कर आग को बुझाया जा सकता है.
इस स्कूटर पर रखे टैंक में 90 लीटर तक पानी आ सकता है. इस यंत्र को बनाने में विद्यार्थियों का कुल बीस हजार रुपये तक का खर्चा आया.
इसके साथ इस स्कूटर में एक आग बुझाने वाला सिलेंडर भी रखा गया है. विद्यार्थियों की इस मेहनत में अध्यापकों ने भी उन्हें पूर्ण सहयोग दिया.
अब देखने वाली बात यह है कि शहर का दमकल विभाग छात्रों की इस मेहनत का सही इस्तेमाल करता या नहीं.