Panipat
पुलिस का छापा- दुकानदार और ग्राहकों को जड़े थप्पड़, लॉकडाउन का उल्लंघन
पुलिस का छापा- दुकानदार और ग्राहकों को जड़े थप्पड़, लॉकडाउन का उल्लंघन
इंसार बाजार में दुकानदाराें ने अंदर से शटर बंद करके दुकान के अंदर 30-30 से ज्यादा ग्राहक जमा कर रखे थे। पुलिस टीम ने छापेमारी करके ऐसे कई दुकानदाराें काे पकड़ा। हालांकि पुलिस ने किसी दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया। दुकानदाराें काे सिर्फ चेतावनी देकर ही छाेड़ दिया गया, जबकि ये दुकानदार अपनी और अन्य लाेगाें की जान जोखिम में डालने का जुर्म कर रहे थे।
सबसे ज्यादा दुकान किला क्षेत्र के मुख्य बाजार में खुली मिली थी। किला थाना के इंस्पेक्टर महिपाल सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने दिनभर एरिया के बाजाराें में अभियान चलाया। शनिवार काे एक दुकानदार के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया था।
बढ़ते मरीजों को देख डीसी ने दिए कार्रवाई के निर्देश
डीसी धर्मेंद्र सिंह ने जिले में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों की रोकथाम के लिए बिना फेस मास्क व अनावश्यक घूम रहे लोगों के खिलाफ सख्ती से पुलिस काे भी चालान करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही दुकानदारों को भी हिदायत दी गई है कि जरूरी सामान वाली दुकान ही खाेली जाएं और दुकानदार फेस मास्क लगाकर रखें।
भीड़ न होने दें। जाे दुकानदार नियमाें के खिलाफ दुकान खाेलते हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। डीसी ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए लाॅकडाउन के नियमों की पालना करना जरूरी है। तभी हम कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने में सफल होंगे।
SOURCE : BHASKAR