जींद
जींद के होटल में रेड, हो रही था देह व्यापार, दो महिलाओं सहित 5 पकड़े

जींद के होटल में रेड, हो रही था देह व्यापार, दो महिलाओं सहित 5 पकड़े
जींद में देह व्यापार का पर्दाफाश हुआ है। देह व्यापार एक होटल में हो रही थी। पुलिस को सूचना मिली तो एक फर्जी ग्राहक को होटल में भेजा। उसके बाद रेड करके इस मामले को उजागर किया। इससे इलाके में हड़कंप मच गया।
जींद के नरवाना शहर थाना क्षेत्र में होटल किराये पर लेकर देह व्यापार का धंधा करवाया जा रहा था। पुलिस ने रेड मारकर मैनेजर, दो महिलाओं सहित 5 व्यक्तियों को पकड़ा। पुलिस ने 2 महिलाओं व 3 पुरुषों के खिलाफ देह व्यापार एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया।
एक महीने से मिल रही थी शिकायत
शहर थाना से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को पिछले एक महीने से शिकायत मिल रही थी कि मेला अनाज मंडी के पास राज होटल एवं रेस्टोरेंट को किराये पर लेकर देह व्यापारका धंधा करवाया जा रहा है। जिसके बाद डीएसपी ताहिर हुसैन व सिटी एसएचओ महेंद्र सिंह ने होटल में एक फर्जी ग्राहक को भेजा।
एक हजार रुपये में हुई सेटिंग
जहां उसकी एक हजार रुपये में होटल के मैनेजर के साथ सेटिंग हो गई। जिसके बाद उस फर्जी ग्राहक से इशारा मिलते ही होटल पर छापामारी की, तो पुलिस को अलग-अलग कमरों में से दो महिला व दो पुरुष आपत्तिजनक अवस्था में मिले। पुलिस ने चारों को हिरासत में ले लिया और होटल के मैनेजर को भी अपने साथ थाना ले आई, जिनकी पहचान होटल मैनेजर की गांव डोहानाखेड़ा वासी दिनेश, बडनपुर वासी दिनेश तथा कुचराना खुर्द वासी रोमी के रूप में हुई। दोनों महिलाएं कैथल जिला की मिली। पुलिस ने मैनेजर सहित 5 पर देह व्यापार का मामला दर्ज कर कारवाई कर दी।
Source : Jagran