City
चंंडीगढ़ से बाइक पर लौट रहे थे घर, टक्कर मारने के बाद ट्रॉली ने कुचला
चंंडीगढ़ से बाइक पर लौट रहे थे घर, टक्कर मारने के बाद ट्रॉली ने कुचला
हरियाणा के करनाल जिले में नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे में पलवल के युवक मनीष की मौत हो गई थी। मृतक का पोस्टमार्टम करवाया गया। जो बाइक पर चंडीगढ़ से पलवल के लिए लौट रहे थे। पीछे दो ट्रालियों को लेकर जा रहे ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी और वह बाइक समेत सड़क पर गिर गया। इसके बाद ट्रॉली का पहिया उसके ऊपर से निकल गया, जिससे मनीष की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही एंबुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम हाउस में पहुंचा गया। हादसे की सूचना परिजनों को दे दी गई थी।
गांव नई बस्ती सल्लागढ जिला पलवल दीपांशु ने बताया कि वे बी-फार्मेसी 2 Year में GJUST हिसार पढ़ता है। अपने दोस्त आदर्श कॉलोनी पलवल निवासी मनीष शर्मा के साथ मोटर साईकिल पर चंडीगढ़ से पलवल जा रहे। जब समय करीब 3.30 बजे पर करनाल में बल्डी बाईपास के आगे पहुंचे तो हमारे सामने एक ट्रैक्टर न्यू हालेण्ड को अपने पीछे 2 पराली की भरी ट्रालियां जोड़कर तेज रफ्तारी गफलत लापरवाही से चलाते हुए उसका चालक जा रहा था। जब वे अपनी मोटर साईकिल को साईड से निकालने लगे तो ट्रैक्टर चालक ने एक दम कट मारा। जो उनकी मोटर साईकिल को लगा। इससे वे दोनों सड़क पर गिर गये। मोटर साईकिल मनीष चला रहा था। गिरने के बाद टैक्टर का टायर व ट्रालियों के टायर गिरे हुये मनीष के सिर व शरीर से गुजर गये। उसके बाद एम्बुलेंस से इलाज के लिए सरकारी अस्पताल करनाल लेकर आए। अस्पताल में मनीष को मृत घोषित कर दिया, जो यह एक्सीडेंट ट्रैक्टर ड्राईवर ने अपने ट्रैक्टर ट्रालियों को लापरवाही, गफलत व तेजरफतारी से चलाकर किया है।