समाचार
रोडवेज बस ने स्कूल बस को पीछे से मारी जबरदस्त टक्कर, स्कूल बस पलटने से पांच बच्चे घायल

रोडवेज बस ने स्कूल बस को पीछे से मारी जबरदस्त टक्कर, स्कूल बस पलटने से पांच बच्चे घायल
हांसी के पास नेशनल हाइवे पर गढ़ी गांव के नजदीक हरियाणा रोडवेज की किलोमीटर स्कीम बस ने स्कूल बस को पीछे से टक्कर मार दी जिससे स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई और स्कूल में सवार 15 में से 5 बच्चे घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक हांसी के नजदीक नेशनल हाईवे-9 की यह घटना है। गांव गढ़ी के पास निजी स्कूल की बस आगे जा रही थी, तभी पीछे से रोडवेज की बस ने टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि स्कूल बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी, तभी टक्कर हुई।
घटना के वक्त रोडवेज बस की स्पीड ज्यादा बताई जा रही है और जैसे ही स्कूल बस यू टर्न ले रही थी, तभी रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। हादसे में निजी स्कूल बस को पीछे से टक्कर लगने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई।
हादसे के वक्त स्कूल बस में 15 बच्चे और चालक सवार था वहीं रोडवेज बस में भी यात्री सवार थे। स्कूल बस के पलटने के बाद बच्चों को बाहर निकाला गया और अस्पताल लेकर गए जहां पर 5 बच्चों को चोटें आने की जानकारी मिली। वहीं रोडवेज बस में सवार यात्री सही सलामत मिले।
घटना की सूचना मिलने के बाद बीईओ सुभाष वर्मा भी अस्पताल में पहुंच गए और बच्चों का हालचाल जाना। सुभाष वर्मा ने बताया कि हादसे में पांच बच्चों को चोटें आई है। स्कूल प्रबंधन की तऱफ से रोडवेज बस चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
घायल छात्रों में यश, कार्तिक, शिव, नैना, सन्नी, सहिल, कविता, साक्षी आदि छात्र घायल हो गए। हादसे में शिव व कार्तिक को अधिक चोटें आई हैं। सभी घायल बच्चों को पहले सोरखी पीएचसी अस्पताल ले जाया गया और उसके बाद घायल छात्रों का शहर के एक निजी अस्पताल में उपचार करवाया गया है। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी।
Source : Patrika