राज्य
ट्रैक्टर-ट्राली को बचाने के प्रयास में गड्ढे में पलटी स्कॉर्पियो, दो दोस्तों की मौत

ट्रैक्टर-ट्राली को बचाने के प्रयास में गड्ढे में पलटी स्कॉर्पियो, दो दोस्तों की मौत

रोहतक की संजय कॉलोनी निवासी पंकज और कर्मजीत शनिवार को दिवाली पर देर शाम अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी में रोहतक से पानीपत के लिए रवाना हुए थे। जब वे गांव चिड़ाना के पास पहुंचे तो टैक्टर ट्रॉली को ओवरटेक करने लगी। आरोप है कि इस दौरान ट्रैक्टर चालक ने स्कॉर्पियो की तरफ साइड दबा दी, जिसे बचाने के प्रयास में गाड़ी अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराने के बाद सड़क की दूसरी तरफ गड्ढे में पलट गई।
हादसे में पंकज और कर्मजीत की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों कब्जे में लेकर रविवार को पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिए। पुलिस ने खेत से आ रहे किसान हितेश के बयान पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
गांव चिड़ाना के पास सड़क हादसे की सूचना मिली थी। हादसे में रोहतक के रहने वाले दो युवकों की मौत हो गई। गांव चिड़ाना निवासी हितेश के बयान पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। – अनिल कुमार, जांच अधिकारी, मुंडलाना चौकी
Source : Jagran