रिश्ते
पत्नी और साली से ही मंगवाई थी नींद की गोलियां, उन्हें ही खिलाकर काट दिया था कुल्हाड़ी से

पत्नी और साली से ही मंगवाई थी नींद की गोलियां, उन्हें ही खिलाकर काट दिया था कुल्हाड़ी से
समालखा में पत्नी-साली और सास की हत्या के आरोपी नूर हुसैन को पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। आरोपी को पुलिस ने 24 सितंबर को कोर्ट में पेश कर 4 दिन की रिमांड पर लिया था। पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि जिन नींद की गोलियाें को खिलाकर पत्नी और साली की हत्या की थी, वह गोलियां उसने पत्नी और साली से ही मंगवाई थीं। कोल्ड ड्रिंक भी वही लेकर आई थीं।
उन्हें इस बात की भनक ही नहीं थी कि वह अपनी मौत का सामान खुद ही लेकर जा रही हैं। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी और बाइक को बरामद कर लिया है। डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स ने बताया कि समालखा स्थित काली रमण कॉलोनी में रहने वाले नूर हुसैन ने शक के चलते पत्नी मधु, साली मनीषा की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी थी। पत्नी के शव को रेलवे लाइन के किनारे फेंककर आने के बाद आरोपी ने घर में साली की लाश के साथ दुष्कर्म भी किया था।
उसके बाद साली के शव को नाले में फेंक आया था। दो दिन बाद सास जमीला को धोखे से घर से ले आया। गांव बुड़शाम में साल की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। उसके साथ भी दुष्कर्म किया था। पत्नी के बाद सास के शव को भी पेट्रोल डालकर जला दिया था। 23 सितंबर की रात को एसआईटी ने आरोपी हुसैन को गांव मनाना से गिरफ्तार कर लिया था। 24 सितंबर को उसे कोर्ट में पेश कर 4 दिन की रिमांड पर ले लिया था। 28 सितंबर को उसे जेल भेज दिया। आरोपी की निशानदेही पर कुल्हाड़ी और बाइक बरामद कर ली है।