Connect with us

लाइफ स्टाइल

हरियाणवी गानों पर धूम मचाती सुनीता बेबी दे रही है सपना चौधरी को ज़बरदस्त टक्कर, घूँघट डाल किया डांस

Published

on

हरियाणवी डांस और गानों (Haryanvi Songs) की बात आती है तो सबसे पहले जो नाम आता है वो है सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का… लेकिन अब उन्हें टक्कर देने के लिए कई और डांसर्स भी मैदान में आ चुकी हैं.

Haryanvi Gana: Sunita Baby new stage dance on haryanvi song bahu kale ki  starring ajay hooda viral on youtube watch video - हरियाणवी डांसर सुनीता  बेबी ने 'बहू काले की' गाने पर

हाल ही में एक ऐसी ही डांसर स्टेज शोज से लेकर सोशल मीडिया तक जबरदस्त धमाल मचा रही हैं. कईयों का तो यहां तक मानना है कि सुनीता बेबी (Sunita Baby) का डांस सपना चौधरी को भी टक्कर दे सकता है.

सुनीता बेबी ने डांस के मामले में सपना चौधरी को छोड़ा पीछे

 

सुनीता बेबी के डांस वीडियोज (Dance Video) आए दिन जबरदस्त सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में उनका एक ऐसा ही वीडियो ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सुनीता बेबी घूंघट डालकर धमाकेदार डांस करती दिख रही हैं.

सुनीता बेबी डांस सीजन 18 एंड्रॉयड के लिए - Apk डाउनलोड

सुनीता बेबी जिस गाने पर डांस करती दिख रही हैं, वो मशहूर हरियाणवी गाना ‘घूंघट की ओट’ है. इस गाने पर सपना चौधरी का डांस वीडियो भी खूब वायरल हो चुका है.

सपना चौधरी को जबरदस्त टक्कर दे रही हैं सुनीता बेबी, घूंघट डाल कर किया  धमाकेदार डांस | youtube - News in Hindi - हिंदी न्यूज़, समाचार,  लेटेस्ट-ब्रेकिंग ...

वहीं अब सुनीता बेबी के ठुमके लोगों को दीवाना बना रहे हैं. वीडियो में सुनीता बेबी घूंघट डाल कर डांस करती दिख रही हैं. वो अपने डांस की शुरुआत इसी अंदाज से करती हैं. वहीं इस वीडियो में सुनीता पिंक सूट में बेहद खूबसूरत भी नजर आ रही हैं. डांस के साथ-साथ सुनीता की अदाएं भी लोगों को खूब दीवाना बना रही हैं. यहां देखें ये भोजपुरी गाना-

source news18

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *