City
घर खरीदने के लिए दी थी रकम, मुकरा मकान मालिक तो…..
जो घर किराए पर लिया, उसे ही खरीदने की इच्छा रखने वाली एक महिला को अपनी जान देनी पड़ी। महिला को न घर मिल पाया और न ही दी गई साढ़े चार लाख रुपये की रकम ही वापस मिली, जिसके चलते महिला ने मौत को गले लगा लिया।
बताया जा रहा है कि मूल रूप से गांव की रहने वाली बेबी अपने परिवार के साथ पिछले कुछ दिनों से रामनगर स्थित एक घर में किराए पर रहने लगी थी। अपने पति बुटा सिंह के साथ मिलकर वह मजदूरी करते हुए परिवार का गुजारा चला रही थी।
स्वजनों की मानें तो बेबी इसी घर को खरीदना चाहती थी, जिसके लिए घर के मालिक से सौदा भी तय हो गया था। इसके बाद साढ़े चार लाख रुपये भी दे दिए गए, लेकिन मालिक घर देने को तैयार नहीं हुआ। आरोप है कि उसने उक्त रकम लेने के बाद उन्हें घर से निकालने का ही प्रयास किया। बच्चों को भी प्रताड़ित करना शुरू कर दिया तो उनका सामान भी बाहर फेंक दिया।
इसी से परेशान होकर बेबी ने सोमवार शाम को जहरीला पदार्थ निगल लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे अस्पताल में लाया गया, जहां देर रात को ही उसने दम तोड़ दिया। इससे परिवार में मातम पसर गया तो वहीं आसपास के लोग भी सन्न रह गए।
सूचना मिलने पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस में रखवाया तो वहीं मामले की जांच भी शुरू कर दी। उधर स्वजनों के गुस्से को देख मोर्चरी हाउस पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया तो वहीं रामनगर थाना प्रभारी किरण ने मृतक के स्वजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे आरोपित पर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े रहे।
मृतक महिला के दो बच्चे हैं, जो मां की मौत से सदमे में है। उधर महिला की मौत का पता चलते ही बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और कड़ा रोष जताया। उन्होंने कहा कि आरोपित के खिलाफ जल्द व कड़ी कार्रवाई की जाए।
हर पहलू से की जा रही मामले की जांच : एसएचओ
थाना रामनगर की एसएचओ किरण का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच शुरू कर दी गई है। आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Source jagran