City
एलिवेटिड हाईवे पर बिना सुरक्षा साइन खड़े कैंटर में पीछे से टकराया बाइक चालक
एलिवेटिड हाईवे पर बिना सुरक्षा साइन खड़े कैंटर में पीछे से टकराया बाइक चालक
हरियाणा के पानीपत जिले में हुए एक सड़क हादसे में 21 साल के युवक की दर्दनाक मौत हो गई। शहर से गुजर रहे एलिवेटिड एक्सप्रेस वे पर सेक्टर 12 के मोड़ के सामने एक कैंटर चालक बिना किसी सुरक्षा साइन खड़ा था। पीछे से आ रहे एक बाइक चालक की उसमें पीछे से टक्कर हो गई। हादसे के बाद घायल को नजदीकी एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया। चांदनीबाग थाना पुलिस ने मृतक के दोस्त की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज करके मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
दोस्त के सामने तोड़ा युवक ने दम
चांदनीबाग थाना पुलिस को दी शिकायत में मोहित ने बताया कि वह करनाल जिले के कैमला गांव का रहने वाला है। 12 दिसंबर को वह समालखा में अपने मामा के पास जा रहा था। दोपहर तकरीबन सवा 1 बजे एलिवेटिड एक्सप्रेस वे पर मलिक पेट्रोल पंप के सामने पहुंचा तो वहां एक कैंटर बिना किसी सुरक्षा साइन के खड़ा था। देखते ही देखते एक बाइक चालक की टक्कर उस कैंटर में लगी। टक्कर लगने के बाद बाइक चालक सड़क पर गिर गया। उसने पास जाकर देखा तो बाइक चलाने वाला शिवम (21) था, जो उसके गांव कैमला का ही रहने वाला था। खून से लथपथ हालत में उसे सिवाह के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम करता था युवक
मोहित ने बताया कि मृतक शिवम सीसीटीवी कैमरे लगाने काम करता था। उसकी बड़ी बहन विवाहित है। खुद का काम संभालने के बाद शिवम ने पापा को किसी भी तरह का काम करने से मना कर दिया था। घर के एकलौते चिराग के बुझ जाने पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।