पानीपत
TDI से मॉडल टाउन को जोड़ने वाली नई सड़क पर उद्घाटन से पहले सड़क हादसा, नाले में गिरी महिला

TDI से मॉडल टाउन को जोड़ने वाली नई सड़क पर उद्घाटन से पहले सड़क हादसा, नाले में गिरी महिला
टीडीआई से गढ़ी सिकंदरपुर ब रोड पर काबड़ी गांव के पास रविवार शाम को वॉक कर रही महिला को टक्कर मारकर कार ने 3 पलटी खाईं। हादसे में टक्कर के बाद 10 फीट दूर नाले में गिरी महिला की मौत हो गई, जबकि कार सवार दंपती व उनका बेटा घायल हो गया। पुलिस ने मृतक महिला के पति की शिकायत पर कार ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया है।
गढ़ी सिकंदरपुर छावनी निवासी महाबीर पुत्र रामचंद्र की बरसत रोड पर ट्रैक्टर के स्पेयर पार्ट्स की दुकान है। रविवार को दुकान बंद थी। इसलिए शाम करीब 5 बजे वह पत्नी 48 वर्षीय नीलम के साथ टीडीआई से गढ़ी सिंकदरपुर बाईपास रोड पर घूमने के लिए निकले थे।
महाबीर ने बताया कि पत्नी थोड़ी आगे-आगे चल रही थी। मोड़ के पास पीछे से तेज स्पीड में आई कार ने नीलम को पीछे से टक्कर मार दी और नाले से टकराकर दो से तीन पलटी खाकर पलट गई। टक्कर के बाद नीलम करीब 10 फीट दूर उछलकर नाले में जा गिरी। पति व अन्य लोग उसे सिविल अस्पताल लाए। जहां पर डॉक्टर ने नीलम को मृत घोषित कर दी। नीलम गृहिणी थी।
उसके दो बेटे उमेश व धीरज बीटेक कर चुके हैं। पति ने कार ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कराया है। जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल अशोक कुमार ने बताया कि हादसे के बाद आसपास के लोग एकत्र हो गए और दरवाजे खोलकर घायलों को बाहर निकाला। कार में जींद का परिवार सवार था। पति हेमराज, उसकी पत्नी व बेटा घायल हो गए। पत्नी को ज्यादा चोट आई है।