City
शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ी
5 मिनट का सफर तय करने में 20 मिनट लगे, व्यवस्था संभालने के प्रयास नाकाफी साबित हाे रहे
दीपावली पर्व के कारण जीटी राेड पर वाहनाें का दबाव बढ़ता ही जा रहा है। दिन भर रेंग-रेंगकर वाहन गुजर रहे हैं। 5 मिनट का सफर तय करने में 15 से 20 मिनट तक का समय लग रहा है। ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था संभालने के प्रयास भी नाकाफी साबित हाे रहे हैं। इस कारण लाेगाें काे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मंगलवार काे धनतेरस के कारण सुबह से ही जीटी राेड के साथ-साथ मुख्य सड़काें और बाजाराें में भी जाम के हालात रहे। मुख्य बाजाराें में खरीदारी के लिए पहुंच रहे लाेगाें काे अपने-अपने वाहन खड़े करने के लिए जगह तक नहीं मिल रही थी। जीटी राेड पर भी गाेहाना माेड़ से लेकर लाल बत्ती चाैक तक पहुंचने में करीब 20 मिनट तक लगा।
वहीं, बाजाराें में भी भीड़ अधिक रहने के कारण पैर रखने तक काे जगह नहीं थी। एसपी शशांक कुमार सावन ने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित न हाे इसलिए सभी नाकाें पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। बाजार आने वाले लाेगाें से लगातार अपील की जा रही है कि वह चार पहिया वाहन की जगह दाे पहिया वाहनाें काे प्रयाेग करें।