पानीपत
पानीपत रेलवे स्टेशन स्टेशन से हुई बड़ी चोरी, बदमाशों की हिम्मत देखिए

पानीपत रेलवे स्टेशन स्टेशन से हुई बड़ी चोरी, बदमाशों की हिम्मत देखिए
पानीपत रेलवे स्टेशन की मॉडल टाउन की तरफ बनी पार्किंग से चोर ट्रैक्टर-ट्रॉली को ले गए। गांव महराणा के रहने वाले विकास ने थाना जीआरपी में शिकायत देकर बताया कि उनकी ट्रैक्टर-ट्रॉली कूड़ा उठाने के लिए रेलवे विभाग ने लगा रखी है। मंगलवार शाम को उन्होंने अपनी ट्रॉली को माॅडल टाउन की तरफ बनी फ्री पार्किंग में खड़ी कर दी थी। उसके बाद वह रेलवे कॉलोनी में अपने परिचित के पास चले गए।
बुधवार सुबह करीब 7 बजे वह ट्रैक्टर ट्राॅली लेने गए तो वहां नहीं मिली। उन्होंने अपने स्तर से काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। एसआई ईश्वर सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर ट्रॉली की तलाश शुरू कर दी है।
Source : Bhaskar