पानीपत
पानीपत का घोटालेबाज व्यापारी विक्रम गर्ग पकड़ा गया, मेरठ में छिपा था

पानीपत का घोटालेबाज व्यापारी विक्रम गर्ग पकड़ा गया, मेरठ में छिपा था
5.50 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी कर उद्यमी विक्रम गर्ग उत्तर प्रदेश के मेरठ में छिपा हुआ था। जीएसटी विभाग की टीम ने गुरुवार रात को उसे मेरठ से काबू कर लिया। आरोपी ने 88 करोड़ रुपए के बोगस बिल काट दिए थे। कागजों में फर्म खोल ली थी। आरोपी मेरठ में दोस्त के ऑफिस में छिपकर रह रहा था। तीन महीने से टीम आरोपी की तलाश में लगी हुई थी। सोमवार को उसे पानीपत कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
88 करोड़ रुपए के बोगस बिल काट 5.50 करोड़ रुपए का ले लिया था रिटर्न लेकर उद्यमी विक्रम गर्ग मेरठ में छिपा हुआ था। गुरुवार रात को जीएसटी विभाग की टीम ने उसे काबू कर लिया। शुक्रवार को पानीपत कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। ईटीओ अजय कुंडू ने बताया कि जांच के दौरान तीन महीने पहले यह मामला पकड़ में आया था।
सेक्टर- 12 स्थित एमवी ट्रेडिंग कंपनी द्वारा पिछले एक साल के अंदर 88 करोड़ रुपए के बिल काटे गए थे। 5.50 करोड़ रुपए का रिटर्न भी ले लिया था। उन्होंने सेक्टर-12 में रजिस्टर्ड कराए गए पते पर जाकर जांच की तो वहां कोई फर्म नहीं मिली। आरोपी विक्रम गर्ग ने अपने घर के अंदर ही कागजाें में फर्म दिखा रखी थी। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए लेकिन वह घर नहीं मिला।
इस मामले में थाना चांदनीबाग में केस दर्ज करा दिया था। तभी पुलिस और विभाग की टीम आरोपी की तलाश में लगातार दबिश मार रही थी। मोबाइल लोकेशन के आधार पर गुरुवार रात को टीम ने मेरठ के श्रीराम कॉम्पलेक्स में दबिश दी। वहां से आरोपी पकड़ में आ गया। आरोपी अपने दोस्त के ऑफिस में छिपकर रह रहा था। ईटीओ ने बताया कि गुरुवार रात को ही टीम आरोपी काे लेकर पानीपत आ गई। शुक्रवार दोपहर को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
Source : Bhaskar