पानीपत
नहीं हुआ सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव, अंजली के लिए उठी मांग

नहीं हुआ सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव, अंजली के लिए उठी मांग
नगर निगम हाउस की बैठक पूर्व पार्षद हरीश शर्मा की मृत्यु हो जाने पर रद कर दी गई। 23 नवंबर को नगर निगम हाउस की बैठक बुलाई गई थी। बैठक का एजेंडा डिप्टी मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर का चुनाव था। चुनाव को लेकर भाजपा में लाबिग शुरु हो गई थी। पार्षद अंजली शर्मा के पिता पूर्व पार्षद हरीश शर्मा का निधन हो जाने के कारण सोमवार को नगर निगम हाउस की बैठक नहीं हुई। अभी नई बैठक का समय भी निर्धारित नहीं किया गया है। इस बीच, सामाजिक संगठनों ने हरीश शर्मा की बेटी अंजली शर्मा को सीनियर डिप्टी मेयर या डिप्टी मेयर बनाने की मांग रख दी है।

स्टेट भाजपा ने हालत को देखते हुए पानीपत के लिए चुनाव प्रभारी नियुक्त नहीं किए थे। तीन निगमों के प्रभारी ही नियुक्त किए गए थे। डिप्टी मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर के पद के दावेदारों के नाम पार्टी ने मंगवा लिए है। संगठन ही नामों को तय करेगा। पानीपत में सभी पार्षद भाजपा से है। दिवंगत हरीश शर्मा की पुत्री अंजली शर्मा को डिप्टी मेयर पद देने की भाजपा कार्यकर्ता मांग कर रहे है। नोटिफिकेशन के 60 दिनों में होना था चुनाव, दो साल बीत गए
नगर निगम मेयर और पार्षद के चुनाव का नोटिफिकेशन होने के 60 दिनों में डिप्टी मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर का चुनाव होना था। दो साल बीत जाने के बाद भी चुनाव नहीं हुआ। हाल ही में शहरी विकास प्राधिकरण निदेशालय ने आयुक्त को 10 दिनों में चुनाव करवाने का रिमाइंडर दिया था। नगर निगम आयुक्त एडीसी मनोज कुमार ने 23 नवंबर को हाउस की बैठक बुलाई थी, जिसका एजेंडा चुनाव था। चुनाव के लिए मूलचंद शर्मा को पानीपत का पर्यवेक्षक नियुक्त किया जा चुका है।
Source: Jagran