Connect with us

विशेष

लड़की सुनसान जगह पर बैठ कर रही थी लडके से बाते, लोगो ने कर दी बेरहमी से लडकी की पिटाई- देखे पिटाई का वीडियो

Published

on

लड़की सुनसान जगह पर बैठ कर रही थी लडके से बाते, लोगो ने कर दी बेरहमी से लडकी की पिटाई- देखे पिटाई का वीडियो

 

 

राजस्थान के भरतपुर से एक खाैफनाक घटना सामने आई है। यहां एक लड़की को सिर्फ इसलिए सजा दी गई क्याेंकि वह अपने ब्वॉयफ्रेंड से मिलने गई थी। गुस्साए लोंगों ने मासूम को मार मार कर अधमरा कर दिया, हैरानी की बात है कि लड़के ने भी अपनी दोस्त का साथ नहीं दिया और मौका देखकर वहां से भाग निकला।

खबरों से मिली जानकारी के अनुसार लड़की अपने ब्वॉयफ्रेंड के एक सुनसान जगह पर बैठकर बात रही थी। तभी वहां के लाेगों की नजर उन दोनों पर  पड़ी। गांव वालों ने बिना सोचे समझे  उन दोनों को पकड़ लिया और मारपीट  शुरू कर दी। लड़का तो किसी तरह वहां से भाग गया लेकिन लड़की बच नहीं सकी और लोगों के गुससे का शिकार हो गई।

इस दर्दनाक घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें गांव वाले लड़की को बुरी तरह मारते दिखाई दे रहे हैं। मामला सामने आने के बाद भरतपुर पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और वीडियो के आधार पर केस की जांच शुरू कर दी। एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने कहा कि जिस तरह से वायरल वीडियो (Viral Video) में एक लड़की के साथ लोगों द्वारा मारपीट की जा रही है उसकी जांच की जाएगी।

 

 

 

Source : IBN 24

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *