पानीपत
मेयर, विधायक और कमिश्नर ने नहीं सुनी ताे असंध रोड एसो. ने चंदा जुटाकर लगवाईं 30 स्ट्रीट लाइटें

मेयर, विधायक और कमिश्नर ने नहीं सुनी ताे असंध रोड एसो. ने चंदा जुटाकर लगवाईं 30 स्ट्रीट लाइटें
असंध राेड बाजार एसोसिएशन के दुकानदाराें ने खुद आपस में चंदा एकत्र करके अपने बाजार काे राेशन कर दिया है। बंद पड़ी मीट मार्केट में 30 लाइट लग गई हैं। शेष 50 लाइट भी जल्दी ही लगवाने का दावा है। यहां पर लगी सभी स्ट्रीट लाइट एक साल से ज्यादा समय से खराब पड़ी हैं। अब धुंध व अंधेरे का फायदा उठाकर चाेर आए दिन चाेरी की घटनाओं काे अंजाम देने लगे हैं।
वहीं अंधेरे में वाहनाें के भिड़ने का भी खतरा रहता है। इससे सभी दुकानदार परेशान हैं। एसोसिएशन का दावा है कि मेयर अवनीत काैर, विधायक प्रमाेद विज व कमिश्नर डाॅ. मनाेज कुमार से मुलाकात कर बाजार में नई स्ट्रीट लाइट लगवाने व पुरानी खराब पड़ी लाइटाें की मरम्मत की मांग कई बार रखी, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।
निगम नहीं जागा ताे लाल बत्ती चाैक से रेलवे ओवरब्रिज के बीच भी जल्दी लगाएंगे 50 लाइट
30 लाइटाें पर खर्च हुए करीब 10,000 रुपए
बाजार में 30 लाइटें लगाने में एसोसिएशन ने करीब 10,000 रुपए खर्च किए हैं। प्रधान माेहन लाल वधवा, उप प्रधान अाशु टुटेजा, कैशियर सचिन कुमार, सचिव जशवंत सिंह व प्रीतपाल सिंह ने बताया कि हमारी न ताे नेताओ ने सुनवाई की और न ही किसी अधिकारी ने। लगातार बढ़ रही चाेरियाें की घटनाअाें ने परेशानी बढ़ा दी थी। हमने ताे यहां तक बाेला कि जब तक नई लाइट नहीं लगती, तब तक पुरानी की ही मरम्मत करवा दाे। सुनवाई नहीं हाेने पर सभी दुकानदाराें ने आपस में चंदा एकत्र करके लाइट लगवाने का फैसला लिया।
शाॅर्ट टर्म में निकाला है टेंडर : निगम कमिश्नर
नई स्ट्रीट लाइट लगवाने व इसमें प्रयाेग हाेेने फिटिंग के सामान के लिए शाॅर्ट टाइम टर्म में टेंडर निकाला है। शहरवासी विश्वास रखे। असंध राेड एसोसिएशन के दुकानदार मुझसे मिलने नहीं आए हैं।
-डाॅ. मनाेज कुमार, कमिश्नर, नगर निगम पानीपत।
जल्द शुरू हाे जाएगा लाइट लगाने का काम : मेयर
शहर में नई स्ट्रीट लगाने का काम जल्दी शुरू हाे जाएगा। साथ ही खराब स्ट्रीट लाइटाें की मरम्मत का काम भी जाेराें से चल रहा है। अभी जाटल राेड पर चल रहा मरम्मत कार्य लगभग पूरा हाे गया है। असंध राेड पर लाइटाें की मरम्म्त जल्दी कराएंगे।
– अवनीत काैर, मेयर, नगर निगम