पानीपत
राजनगर में आटा चक्की में दूसरी बार पकड़ी बिजली चाेरी, 1.50 लाख रुपए ठोका जुर्माना

राजनगर में आटा चक्की में दूसरी बार पकड़ी बिजली चाेरी, 1.50 लाख रुपए ठोका जुर्माना
राजनगर की गली-2 में बिजली निगम टीम ने छापेमारी करके 6 माह में दूसरी बार चाेरी की बिजली से अाटा चक्की चलाते हुए पकड़ी। बिजली चाेरी करने पर चक्की मालिक के ऊपर करीब 1.50 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया। इससे पहले भी यही चक्की चाेरी की बिजली से चलते हुए पकड़ी गई थी। उस समय करीब 2 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया था। पुरानी जुर्माना राशि भी चक्की मालिक ने आज तक जमा नहीं कराई है।
चाेरी पकड़ने के दाैरान चक्की मालिक बिजली कर्मचारियाें से अभद्र व्यवहार करने लगा। वह हाथापाई पर उतर आया था। इस पर कर्मचारियाें ने पुलिस बुलाई ताे माैके से चक्की मालिक फरार हाे गया। बिजली निगम के सब अर्बन सब डिवीजन के एसडीओ आदित्य कुंडू ने बताया कि उन्हाेंने जेई तेजबीर, जेई चांद, जेई प्रवीन, ईश्वर जेई, लाइनमैन सतबीर समेत अन्य कर्मचारियाें की टीम गठित करके पुलिस सुरक्षा के साथ छापेमारी कराई।
सबसे बड़ी चाेरी राजनगर की गली-2 में अाटा चक्की की पकड़ी गई। इसके अलावा किशनपुरा में एक और साैंधापुर में 8 चाेरी पकड़ी गई। इन सभी बिजली चाेराें पर करीब 3 लाख रुपए जुर्माना लगाया।
Source : Bhaskar