पानीपत
टोल ऑफिस सील करने निकली टीम, शाम तक थाने मेंं बैठ करती रही फोर्स का इंताजर

टोल ऑफिस सील करने निकली टीम, शाम तक थाने मेंं बैठ करती रही फोर्स का इंताजर
नगर निगम की टीम प्रॉपर्टी टैक्स की वसूली के लिए एक्टिव हो गई है। गुरुवार को टीम टोल टैक्स कार्यालय को सील करने पहुंची थी। लेकिन पुलिस बल नहीं मिलने के कारण टीम शाम तक थाना सेक्टर- 13/17 में बैठी रही। इसकी सूचना मिलते ही टाेल टैक्स के अधिकारी थाने में ही पहुंच गए। उन्हाेंने एनएचएआई के साथ हुए करार का हवाला दिया। दावा किया कि एलएंडटी का ऑफिस और टोल प्लाजा के नगर निगम के कार्यक्षेत्र नहीं आता है। एनएचएआई से प्रॉपर्टी टैक्स वसूल करने की मांग रखी।
कलेक्शन एंड रिकवरी टीम के नोडल ऑफिसर राकेश कादियान बताया कि टोल टैक्स कार्यालय पर करीब 98 लाख रुपए का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है। टीम करीब 12 बजे थाना सेक्टर- 13/17 में पहुंच गई थी लेकिन फोर्स नहीं मिली। बिना फोर्स के सीलिंग की कार्रवाई संभव नहीं है।
देर शाम तक भी फोर्स उपलब्ध नहीं हो पाई। सीलिंग की कार्रवाई की सूचना मिलते ही टोल प्रबंधन के अधिकारी थाने में पहुंच गए। टोल कर्मियों ने दस्तावेज पेश करने की बात कही। शुक्रवार को निगम कार्यालय में अपना पक्ष रखने और दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए समय मांगा है। अगर टोल अधिकारी दस्तावेज नहीं कर पाए हैं तो टोल टैक्स कार्यालय को सील करने की कार्रवाई की जाएगी।