City
हरियाणा के लोगों के लिए अच्छी खबर है। सपने जल्द साकार हो रहे हैं
हरियाणा के लोगों के लिए अच्छी खबर है। सपने जल्द साकार हो रहे हैं। हरियाणा से एयरपोर्ट और रैपिड मेट्रो रेल का काम जल्द शुरू हो जाएगा। हरियाणा सरकार की कवायद पर रक्षा और रेलवे मंत्रालय ने सहमति जता दी है।
मिल गई स्वीकृति
हरियाणा के अंबाला में डोमेस्टिक एयरपोर्ट की सुविधा शुरू होने वाली है। अंबाला से उत्तर प्रदेश और जम्मू कश्मीर के शहरों के लिए हवाई यात्रा की सुविधा मिलेगी। एयरफोर्स ने एनओसी दे दी है। वहीं, केंद्रीय नागरिक एवं उड्डयन मंत्रालय ने भी स्वीकृति दी।
अभी अस्थाई टर्मिनल से यात्रा
टर्मिनल के लिए लगभग 20 एकड़ भूमि का चयन कर लिया गया है। सेना ने यह भूमि एयर फोर्स को ट्रांसफर कर दी है। लगभग 40 करोड़ रुपए की लागत से टर्मिनल बनाया जाएगा। अभी अस्थाई टर्मिनल बना कर हवाई यात्रा शुरू कर दी जाएगी।
इन शहरों के लिए मिलेगी फ्लाइट
हरियाणा सरकार के गृहमंत्री अनिल विज का ड्रीम प्रोजेक्ट साकार होता दिख रहा है। इसके लिए विज ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की थी। अंबाला से श्रीनगर और लखनऊ के लिए सीधी फ्लाइट होगी।
गृहमंत्री ने ली थी बैठक
एयरपोर्ट के लिए गृहमंत्री अनिल विज ने चंडीगढ़ में अधिकारियों के साथ बैठक भी की थी। उन्होंने निर्देश दिए थे कि हवाई यात्रा के लिए सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करें ताकि जनता को इसका तुरंत प्रभाव से लाभ मिल सके। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव नागरिक एवं उड्डयन विभाग अंकुर गुप्ता, अंबाला की डीसी प्रियंका सोनी, इंटरनेशनल चंडीगढ़ एयरपोर्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश रंजन सहाय भी मौजूद थे।
रैपिड रेल का भी सपना जल्द होगा पूरा
दिल्ली करनाल रैपिड मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर कवायद तेज हो गई है। हाईवे किनारे से मेट्रो चलेगी। इसके लिए करीब 17 रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे। रैपिड मेट्रो रेल से करनाल से दिल्ली तक का सफर एक घंटे में पूरा हो जाएगा। दिल्ली-करनाल रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम आरआरटीएस को सरकार से मंजूरी मिल चुकी है। ट्रेन के लिए लोगों को ज्यादा वेट नहीं करना होगा। छह से 10 मिनट के बीच में ट्रेन स्टेशन पर उपलब्ध होगी। एक बार ट्रेन में 250 लोग सवार हो सकेंगे।
# Good News for Haryana # Domestic Airport # Ambala Domestic Airport # Haryana Domestic Airport # Hisar Domestic Airport # Rapid Metro Rail # Haryana Rapid Metro Rail # Delhi Rapid Metro Rail # Panipat Rapid Metro Rail # Haryana Top # पानीपत की खबरें # हरियाणा की खबरें # हरियाणा में मेट्रो रेल # पानीपत में मेट्रो रेल # अंबाला में एयरपोर्ट # Haryana news