Connect with us

City

हरियाणा के लोगों के लिए अच्‍छी खबर है। सपने जल्‍द साकार हो रहे हैं

Published

on

दिल्‍ली करनाल रैपिड मेट्रो प्रोजेक्‍ट

हरियाणा के लोगों के लिए अच्‍छी खबर है। सपने जल्‍द साकार हो रहे हैं। हरियाणा से एयरपोर्ट और रैपिड मेट्रो रेल का काम जल्‍द शुरू हो जाएगा। हरियाणा सरकार की कवायद पर रक्षा और रेलवे मंत्रालय ने सहमति जता दी है।

मिल गई स्‍वीकृति

हरियाणा के अंबाला में डोमेस्टिक एयरपोर्ट की सुविधा शुरू होने वाली है। अंबाला से उत्‍तर प्रदेश और जम्‍मू कश्‍मीर के शहरों के लिए हवाई यात्रा की सुविधा मिलेगी। एयरफोर्स ने एनओसी दे दी है। वहीं, केंद्रीय नागरिक एवं उड्डयन मंत्रालय ने भी स्‍वीकृति दी।

SpiceJet flyers walk on Delhi airport's tarmac after waiting for bus for 45 minutes; DGCA begins

अभी अस्‍थाई टर्मिनल से यात्रा

टर्मिनल के लिए लगभग 20 एकड़ भूमि का चयन कर लिया गया है। सेना ने यह भूमि एयर फोर्स को ट्रांसफर कर दी है। लगभग 40 करोड़ रुपए की लागत से टर्मिनल बनाया जाएगा। अभी अस्थाई टर्मिनल बना कर हवाई यात्रा शुरू कर दी जाएगी।

Karnal aviation club runway extension project hits roadblock

इन शहरों के लिए मिलेगी फ्लाइट

हरियाणा सरकार के गृहमंत्री अनिल विज का ड्रीम प्रोजेक्‍ट साकार होता दिख रहा है। इसके लिए विज ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की थी। अंबाला से श्रीनगर और लखनऊ के लिए सीधी फ्लाइट होगी।

अम्बाला सिटी

गृहमंत्री ने ली थी बैठक

एयरपोर्ट के लिए गृहमंत्री अनिल विज ने चंडीगढ़ में अधिकारियों के साथ बैठक भी की थी। उन्होंने निर्देश दिए थे कि हवाई यात्रा के लिए सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करें ताकि जनता को इसका तुरंत प्रभाव से लाभ मिल सके। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव नागरिक एवं उड्डयन विभाग अंकुर गुप्ता, अंबाला की डीसी प्रियंका सोनी, इंटरनेशनल चंडीगढ़ एयरपोर्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश रंजन सहाय भी मौजूद थे।

गृह मंत्री अनिल विज के पीआरओ को दोपहर में नोटिस दिया, शाम को सस्पेंड किया | Notice given to Home Minister Vij's PRO in the afternoon, suspended in the evening - Dainik Bhaskar

रैपिड रेल का भी सपना जल्‍द होगा पूरा

दिल्‍ली करनाल रैपिड मेट्रो प्रोजेक्‍ट को लेकर कवायद तेज हो गई है। हाईवे किनारे से मेट्रो चलेगी। इसके लिए करीब 17 रेलवे स्‍टेशन बनाए जाएंगे। रैपिड मेट्रो रेल से करनाल से दिल्ली तक का सफर एक घंटे में पूरा हो जाएगा। दिल्ली-करनाल रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम आरआरटीएस को सरकार से मंजूरी मिल चुकी है। ट्रेन के लिए लोगों को ज्‍यादा वेट नहीं करना होगा। छह से 10 मिनट के बीच में ट्रेन स्टेशन पर उपलब्ध होगी। एक बार ट्रेन में 250 लोग सवार हो सकेंगे।

बस और रेलगाड़ी से मिलेगी राहत, हरियाणा के इन शहरों में चलेगी रैपिड मेट्रो, हर 10 मिनट में मिलेगी सर्विस

# Good News for Haryana # Domestic Airport # Ambala Domestic Airport # Haryana Domestic Airport # Hisar Domestic Airport # Rapid Metro Rail # Haryana Rapid Metro Rail # Delhi Rapid Metro Rail # Panipat Rapid Metro Rail # Haryana Top # पानीपत की खबरें # हरियाणा की खबरें # हरियाणा में मेट्रो रेल # पानीपत में मेट्रो रेल # अंबाला में एयरपोर्ट # Haryana news

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *